आज सुबह की ताजा खबरों की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर चैंपियन बन गई है. वहीं, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. जानिए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें -
1. फाइनल हारने के बाद भी मालामाल राजस्थान, चैम्पियन गुजरात को मिले 20 करोड़, देखें पूरी लिस्ट
इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) खत्म हो गया है और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम नई चैम्पियन बनकर सामने आई है. अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटन्स ने इतिहास रचा और आईपीएल के पहले सीजन की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स (RR) को मात दी. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गुजरात ने अपने होम ग्राउंड में ही खिताब अपने नाम किया.
फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड्स का वितरण हुआ, जहां विजेता टीम-उपविजेता टीम समेत टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर ईनाम की बारिश हुई. विजेता टीम होने के नाते गुजरात टाइटन्स को 20 करोड़ रुपये मिले जबकि राजस्थान रॉयल्स को 12.50 करोड़ रुपये मिले.
2. सिद्धू मूसेवाला पर AN-94 से हमला, क्यों हुई हत्या? चश्मदीद से लेकर पुलिस तक ने बताई पूरी कहानी
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में AN 94 Russian Assault Rifle का इस्तेमाल हुआ था. पंजाब के गैंगवार में एके-94 का इस्तेमाल पहली बार देखने को मिला है. वहीं इस हमले में 8 से 10 हमलावर शामिल थे ऐसी जानकारी भी सामने आई है.
3. बीजेपी ने जारी की राज्यसभा के 18 उम्मीदवारों की लिस्ट, यूपी से लक्ष्मीकांत वाजपेयी को मिला टिकट
भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.पहली सूची में यूपी से लक्ष्मीकांत वाजपेयी और राधा मोहन अग्रवाल समेत 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. देर शाम दूसरी सूची में महाराष्ट्र और झारखंड से एक-एक राज्यसभा के उम्मीदवार के नाम घोषित किए गए. बता दें कि राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने वाले हैं. 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है.
4. केरल में मॉनसून की भारी बारिश, इन राज्यों में आंधी-तूफान की संभावना, जानिए आज का मौसम
उत्तर भारत के सभी राज्यों को बीते सप्ताह से हीटवेव से राहत मिली हुई है. इस बीच मॉनसून की राह देख रहे लोगों को भी मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है. IMD ने बताया कि केरल में सामान्य से तीन दिन पहले ही 29 मई को मॉनसून की एंट्री हो गई है.
केरल में मॉनसून की दस्तक के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में मॉनसून का इंतजार तेज हो गया है. वहीं, अब कर्नाटक एवं महाराष्ट्र में भी प्री मॉनसून गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में केरल के बाकी इलाकों के साथ-साथ तटीय कर्नाटक और महाराष्ट्र में मॉनसून का सिस्टम आगे बढ़ेगा.
5. LIC के शेयरधारकों को आज मिलेगा ये तोहफा, IPO के नुकसान की होगी भरपाई!
सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयरधारकों (LIC Shareholders) को आईपीओ (LIC IPO) में हुए नुकसान की जल्द भरपाई हो सकती है. शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद एलआईसी पहली बार मार्च तिमाही का फाइनेंशियल रिजल्ट (LIC Result) जारी करने वाली है. एलआईसी के बोर्ड की आज होने वाली बैठक में रिजल्ट के साथ ही शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड (LIC Dividend) देने के बारे में भी विचार किया जाएगा. एनालिस्ट उम्मीद कर रहे हैं कि बोर्ड इन्वेस्टर्स के लिए ठीक-ठाक डिविडेंड का ऐलान कर सकता है.