खबरों के लिहाज से आज का दिन खास है. गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग की आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. माना जा रहा है कि इस दौरान चुनाव आयोग गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
Twitter में होगी 3,700 कर्मचारियों की छंटनी! ये है एलन मस्क का Layoff प्लान
ट्विटर (Twitter) में सीईओ, सीएफओ समेत अन्य शीर्ष अधिकारियों का पत्ता साफ होने के बाद अब कर्मचारियों पर छंटनी (Layoff) की तलवार लटक रही है. कंपनी की कमान हाथ में लेने के बाद दुनिया के सबसे रईस इंसान एलन मस्क (Elon Musk) ने जो ऑपरेशन क्लीन शुरू किया है उसकी जद में हजारों कर्मचारी शामिल हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि मस्त 3000 से ज्यादा ट्विटर कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
आज हो सकता है गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग की 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग की आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. माना जा रहा है कि इस दौरान चुनाव आयोग गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी की सरकार है.
मथुरा के होटल वृंदावन गार्डन में लगी भीषण आग, जलकर मरे दो कर्मचारी, दो घायल
मथुरा के वृंदावन में रामकृष्ण मिशन अस्पताल के निकट वृंदावन गार्डन होटल में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही क्षणों में विकराल रूप धारण कर लिया. इस अग्निकांड में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है. वहीं गंभीर रूप से 2 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ममता बनर्जी बोलीं- नहीं लागू होने देंगे CAA, केंद्रीय मंत्री ने कहा- ये तो पूरे देश में होकर रहेगा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के लागू होने की संभावना पर केंद्र की खिंचाई करते हुए दावा किया कि भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले जानबूझकर इस मुद्दे को उठा रही है. इसके कुछ घंटों बाद, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने जोर देकर कहा कि सीएए को धीरे-धीरे पूरे देश में लागू किया ही जाएगा.
श्रीलंका में प्रदर्शन फिर शुरू, टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ कोलंबो की सड़कों पर उतरी जनता
आर्थिक तंगी से जूझ रहे श्रीलंका के लोगों को नए राष्ट्रपति मिलने के बाद भी उनकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. श्रीलंका के लोग पिछले 70 सालों में सबसे खराब वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं. अब श्रीलंका में एक बार फिर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. श्रीलंका के सबसे बड़े शहर कोलंबो में बुधवार को सैकड़ों लोगों ने टैक्स बढ़ोतरी, मुद्रास्फीति और लोगों के खिलाफ शासन-प्रशासन के दमन के विरोध में मार्च किया.