आज शाम की ताजा खबरों की बात करें तो हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष और कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उनके घर पर 7 पुलिसकर्मी तैनात हैं. किरण को 4 पन्नों की धमकी भरा पत्र मिला था. वहीं, उदयपुर हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है. कन्हैयालाल हत्याकांड (Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case) को बहुत ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था. पाकिस्तानी हैंडलर सलमान हैदर और अबु इब्राहिम के कहने पर ही मोहम्मद रियाज अत्तारी BJP अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यकर्ता बनना चाह रहा था, ताकि अंदर की सूचनाएं उसे मिल सकें. जानिए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें -
1. जान से मारने की धमकी मिलने के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी को मिली सुरक्षा
राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती की घटनाएं सामने आने के बाद लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष और कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. किरण तिवारी को धमकी मिलने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है. अब किरण तिवारी के घर पर 7 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. दरअसल हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी को उदयपुर की घटना के बाद चार पन्ने का धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज और साध्वी प्रज्ञा की तस्वीरों पर टारगेट और क्रॉस का निशान लगा हुआ था. पुलिस ने इस धमकी भरे पत्र के मिलने के बाद किरण तिवारी को सुरक्षा दी गई है.
2. उदयपुर हत्याकांड: पाक हैंडलर के कहने पर BJP में शामिल होना चाह रहा था रियाज
उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड (Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case) को बहुत ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था. पाकिस्तानी हैंडलर सलमान हैदर और अबु इब्राहिम के कहने पर ही मोहम्मद रियाज अत्तारी BJP अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यकर्ता बनना चाह रहा था, ताकि अंदर की सूचनाएं उसे मिल सकें. जांच एजेंसी के सूत्र ने बताया कि मोहम्मद रियाज अत्तारी तीन साल से BJP के अल्पसंख्यक मोर्चे के जरिए पार्टी के बड़े नेताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था. पाकिस्तान में बैठे आका सलमान ने उससे कहा था कि बीजेपी की बैठकों में जाया करे और वहां से सूचनाएं भेजा करे. प्लानिंग थी कि बीजेपी में शामिल होकर रियाज बड़े नेताओं का भरोसा जीते और फिर कोई बड़ा कांड करे, जिससे देश में हंगामा खड़ा हो जाए.
3. डॉक्टर की साजिश और मौलाना की रेकी, अमरावती हत्याकांड के ये हैं 7 किरदार
अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उसके वेटनरी डॉक्टर दोस्त यूसुफ खान ने रची थी. उमेश के भाई महेश ने दावा किया है कि आरोपी यूसुफ खान उर्फ बहादुर खान उनके भाई का बहुत करीबी दोस्त था. यूसुफ की कई बार उमेश मदद कर चुके थे. वो वक्त-वक्त पर यूसुफ को कर्ज भी देते थे. यूसुफ की बहन की शादी और बच्चे के एडमिशन में भी उमेश ने मदद की थी. इतने अच्छे रिश्ते होने के बाद भी उसने उमेश की हत्या की साजिश रच दी. हत्या के अन्य आरोपियों में कोई मौलाना, कोई एनजीओ संचालक तो कई दिहाड़ी मजदूर है.
4. PM मोदी ने हैदराबाद को कहा भाग्यनगर, बंगाल में कार्यकर्ताओं की हत्या का उठाया मुद्दा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हैदराबाद में आयोजित BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान हैदराबाद को भाग्यनगर कहा. मोदी ने अपने भाषण में कहा कि बंगाल में हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या हों रही हैं और वे देश हित पार्टी का झंडा लेकर आगे बढ़ रहें हैं. उन्होंने कहा कि भाग्यनगर में ही सरदार पटेल ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का नारा दिया था. PM ने कहा कि भारत को एकजुट करने का अभियान भाग्यनगर से सरदार पटेल ने शुरू किया था. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम मोदी ने हैदराबाद के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.
5. कोर्ट की आलोचना स्वीकार, लेकिन जजों पर निजी हमले ठीक नहीं: जस्टिस पारदीवाला
नूपुर शर्मा पर टिप्पणी करने वाले जज जस्टिस जेबी पारदीवाला ने रविवार को आलोचकों को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कोर्ट की आलोचना स्वीकार है. लेकिन जजों पर निजी हमले नहीं किए जाना चाहिए. यह ठीक नहीं है. बता दें कि नूपुर शर्मा ने देश के अलग-अलग शहरों में उन पर की गई एफआईआर दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि अलग-अलग शहरों में सुनवाई के लिए जाने पर उनकी जान को खतरा हो सकता है. मामले पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेबी पारदीवाला ने सुनवाई की थी. उन्होंने कहा था कि उदयपुर में हुए हत्याकांड के लिए नूपुर शर्मा जिम्मेदार हैं. उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.