दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने अलका लांबा को कालकाजी सीट से टिकट देकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा है. लोकप्रिय अभिनेता अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अदालत ने बड़ी राहत देते हुए नियमित जमानत दे दी है. कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में अदालत ने आज सभी 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. चंदन की हत्या 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई थी, जिसके बाद उनके परिजनों ने लगातार न्याय की मांग की. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें.
सीएम आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी अलका लांबा, कांग्रेस ने कालकाजी से दिया टिकट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार की एक और लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अलका लांबा को दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने अलका लांबा को कालकाजी सीट से टिकट दिया है.
एक्टर अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत, संध्या थियेटर भगदड़ मामले में मिली जमानत
मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत मिल गई है. उन्हें कोर्ट ने नियमित जमानत दे दी है. इस मामले में अल्लू अर्जुन पर भगदड़ की घटना के संबंध में आरोप लगे थे.
कासगंज: चंदन गुप्ता हत्याकांड में सभी 28 दोषियों को उम्रकैद, NIA कोर्ट का आया फैसला
6 साल 11 महीने 7 दिन के लंबे इंतजार आज सजा का ऐलान हुआ है. कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड में सभी 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. 26 जनवरी 2018 को यूपी के कासगंज जिले में चंदन गुप्ता की तिरंगा यात्रा के दौरान हत्या हुई थी. तब से लेकर आज तक चंदन के परिजनों ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और आज सजा का ऐलान हुआ है.
चंदौसी तहसील के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को एक शिकायती पत्र दिया था कि गणेशपुर गांव में 250 साल पुराना बांके बिहारी मंदिर क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा हुआ है और इस मंदिर के परिसर में भव्य कुंड है जिसमें 32 कुएं दबे हुए हैं.
Video: जब केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शख्स ने शर्ट उठाकर दिखाई अपनी बीमारी, फिर...
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी की रैली की आलोचना की, आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने रैली में कोई ठोस बात नहीं की. उन्होंने आयुष्मान योजना के बजाय दिल्ली की स्वास्थ्य सिस्टम की तारीफ की. इस दौरान, एक शख्स ने इलाज न मिलने की शिकायत की, जिसे केजरीवाल ने व्यक्तिगत मदद का आश्वासन दिया.