scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 3 फरवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. आज बसंत पंचमी के चलते तीसरा अमृत स्नान है. सभी अखाड़े एक के बाद एक स्नान कर रहे हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गाजा से फिलीस्तीनियों को अरब देशों में ट्रांसफर करने का सुझाव दिया था, जिस पर अरब देश खफा हैं.

Advertisement
X
Mahakumbh
Mahakumbh

महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. आज बसंत पंचमी के चलते तीसरा अमृत स्नान है. सभी अखाड़े एक के बाद एक स्नान कर रहे हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गाजा से फिलीस्तीनियों को अरब देशों में ट्रांसफर करने का सुझाव दिया था, जिस पर अरब देश खफा हैं. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. महाकुंभ: अब तक 35 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, तीसरा अमृत स्नान जारी

महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर अखाड़ों के डुबकी लगाने का क्रम जारी है. सबसे पहले नागा साधुओं ने डुबकी लगाई. इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़ा स्नान कर चुका है. बाकी अखाड़ों के स्नान का क्रम भी जारी है.

2. उत्तराखंड UCC में तलाक के कानून सब धर्मों के लिए अब समान, जानिए मुस्लिमों-ईसाइयों के लिए क्या-क्या बदला

उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो गया है. लिहाजा अब नियम और प्रथाएं धार्मिक कानून के बजाय देश के कानून पर आधारित होंगी. विवाह से लेकर तलाक के नियम अब सभी के लिए समान हैं. यूसीसी लागू होने के बाद सभी धर्मों के लिए कई चीजें बदल गई हैं, खासकर मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लिए तलाक के नियम, जो अब तक धार्मिक कानून पर आधारित थे.

Advertisement

3. बियोंसे ने 'काउबॉय कार्टर' के लिए जीता बेस्ट कंट्री एल्बम, देखें विनर्स लिस्ट

67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का ऐलान हो गया है. सिंगर बियोंसे को उनके फेमस एल्बम 'काउबॉय कार्टर' के लिए सबसे ज्यादा नॉमिनेशन (11) मिले थे. बेस्ट कंट्री एल्बम जीतने के बाद वो शॉक्ड दिखीं. उन्होंने इस जीत के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया. जानें किसे कौन सा अवॉर्ड मिला.

4. अब अरब देशों ने ट्रंप को दिखाई आंख, फिलिस्तीनियों को गाजा से हटाने के फैसले पर बनाई ये 'रणनीति'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गाजा से फिलीस्तीनियों को अरब देशों में ट्रांसफर करने का सुझाव दिया था. ट्रंप चाहते हैं कि युद्धग्रस्त गाजा में शांति के लिए यहां की आबादी को शिफ्ट किया जाए. लेकिन अमेरिका का ये फैसला अरब देशों को रास नहीं आ रहा है.

5. ट्रंप की धमकी के आगे झुका पनामा, चीन को दे दिया झटका, One Belt One Road प्रोजेक्ट से पीछे हटा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका पनामा को वापस लेकर रहेगा और इसके लिए हम कुछ बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पनामा ही चीन को चला रहा है जबकि इस नहर को चीन को नहीं सौंपा गया था. पनामा नहर बेवकूफाना तरीके से पनामा को सौंपी गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement