आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 2 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: देशभर में कोरोना के स्पीड से बढ़ते मामलों ने आम लोगों समेत केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. उधर, सोमवार से होने जा रहे किशोरों के वैक्सीनेशन की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. वहीं, मनोरंजन जगत की बात करें तो म्युजिक किंग एआर रहमान की बेटी खातिजा एक बार फिर चर्चा में हैं. पढ़िए, आज की पांच बड़ी खबरें...
दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, 24 घंटे में 3100 से ज्यादा मामले
नई दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 3194 नए मामलों ने हड़कंप मचा दिया है. इस जानलेवा वायरस से 1 मौत भी हुई है. राज्य में अब पॉजिटिविटी रेट 4.59% पर पहुंच गई है. साथ ही यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 8397 तक पहुंच चुकी है.
कल से शुरू होगा बच्चों का वैक्सीनेशन
कोरोना (corona) की तीसरी लहर के संकेत के बीच देश में पहली बार बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination) कल यानी 3 जनवरी से शुरू हो रहा है. इस कड़ी में सबसे पहले 15-18 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन होगा. इस एज ग्रुप के लिए भारत बायोटेक कंपनी की कोवैक्सीन (Covaxin) को मंजूरी दी गई है.
पीएम मोदी बोले- मेरठ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से हर साल ग्रेजुएट हो सकेंगे 1 हजार स्टूडेंट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) यानी 02 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. यूनिवर्सिटी की स्थापना मेरठ के सरधना शहर के सलावा और कैली गांव में 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से की जा रही है.
AR Rahman की बेटी Khatija ने की सगाई, जानिये कौन है उनका पार्टनर Riyasdeen?
म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग एआर रहमान की बेटी खातिजा एक बार फिर चर्चा में हैं. इधर 2022 का आगाज हुआ और उधर खातिजा ने फैंस से गुड न्यूज शेयर की है. असल में बात ऐसी है कि एआर रहमान की बेटी खातिजा की सगाई हो गई है. ये बात उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये फैंस से शेयर की है. सगाई की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने अपने होने वाले शौहर से दुनिया को रूबरू करवाया है.
Railway Recruitment 2022: ग्रुप सी के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 21 है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी, 2022 है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर आवेदन कर सकते हैं.