scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 नवंबर 2021 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 29 नवंबर 2021 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा है. वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि राम जन्मभूमि का फैसला उनका अपना नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला था. वहीं रिजर्व बैंक ने लोन चुकाने में डिफॉल्ट करने और कॉरपोरेट गवर्नेंस की खामियों के चलते रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को भंग कर दिया. जानिए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement
X
पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई एक कार्यक्रम में शामिल हुए
पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई एक कार्यक्रम में शामिल हुए

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 29 नवंबर 2021 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा है. आज तीन कृषि कानूनों की वापसी हो गई. वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि राम जन्मभूमि का फैसला उनका अपना नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला था. वहीं रिजर्व बैंक ने लोन चुकाने में डिफॉल्ट करने और कॉरपोरेट गवर्नेंस की खामियों के चलते रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को भंग कर दिया. साथ ही मॉनसूत्र सत्र में हुए हंगामे का शीतकालीन सत्र में एक्शन हुआ है. कांग्रेस, टीएमसी और शिवसेना के 12 सांसदों को राज्यसभा के लिए पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया. जानिए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

संसद में कृषि कानूनों की वापसी, मगर कम नहीं हई कड़वाहट, आमने-सामने सत्ता पक्ष और विपक्ष 

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ. लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पास हो गया. इसके बाद राज्यसभा में भी इस पर मुहर लग गई. हालांकि राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. 

राम जन्मभूमि का फैसला रंजन गोगोई का नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट का था, पूर्व CJI ने खुलकर रखी राय

रामजन्म भूमि (Ram Janmabhoomi) का फैसला सुनाकर सुर्खियों में आए भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) और मौजूद समय में राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि का फैसला उनका अपना नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनका अपना नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला था. उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि कानून के आधार पर लिया गया था.

Advertisement

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल पर RBI का शिकंजा, बोर्ड को भंग कर शक्तियां अपने हाथ में ली

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के बोर्ड को सोमवार को भंग कर दिया. RBI ने इसके साथ ही रिजॉल्यूशन प्रोसेस (Resolution Process) शुरू करने के लिए एनसीएलटी (NCLT) का दरवाजा खटखटाने का भी निर्णय लिया है. 

 मॉनसूत्र सत्र में हंगामे का शीतकालीन सत्र में एक्शन, प्रियंका चतुर्वेदी समेत 12 सांसद राज्यसभा से निलंबित


मॉनसून सत्र में हुए हंगामे का शीतकालीन सत्र में एक्शन हुआ है. हंगामा करने वाले 12 सासदों को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. इन सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है, जिसका मतलब हुआ कि ये सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे. जिन सांसदों को सस्पेंड  किया गया है, उनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के सांसद शामिल हैं. सांसदों को 11 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा करने पर सस्पेंड किया गया है. 

Ind Vs Nz, Kanpur Test: कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने की कहानी...आखिरी ओवर तक जंग, फिर ऐसे फिसली टीम इंडिया के हाथ से जीत


भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया कानपुर टेस्ट ड्रॉ हो गया है. पूरे पांच दिन चला ये टेस्ट मैच अपने आखिरी ओवर तक खेला गया, जीत  टीम इंडिया के खाते में आ ही गई थी लेकिन अंत में कुछ ऐसा हुआ कि नतीजा ड्रॉ निकला. खास बात  ये भी रही कि टीम इंडिया के हाथ से जिस जोड़ी ने जीत छीनी वो भी एक भारतीय जोड़ी ही थी.

Advertisement
Advertisement