scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 मार्च 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

29 मार्च 2022 की खबरें: एक तरफ दिल्ली में मौसम का मिजाज काफी ज्यादा गर्म हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ सुल्ली डील्स और बुली बाई ऐप बनाने वाले आरोपियों को जमानत दे दी गई है. जानिए मंगवाल सुबह की पांच बड़ी खबरें

Advertisement
X
दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी
दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी

खबरों के लिहाज से मंगवाल का दिन काफी अहम रहने वाला है. एक तरफ दिल्ली में मौसम का मिजाज काफी ज्यादा गर्म हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ सुल्ली डील्स और बुली बाई ऐप बनाने वाले आरोपियों को जमानत दे दी गई है. जानिए मंगवाल सुबह की पांच बड़ी खबरें-

1. Weather Today: गर्मी का सितम, दिल्ली में 40 डिग्री तापमान का टॉर्चर! जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत में गर्मी (North India temperature) का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार तापमान (Delhi Temperature) में वृद्धि दर्ज की जा रही है. आने वाले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है या उसके पार जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिल्ली में आज हीट वेव का कहर टूटेगा. 

2. Sulli Deals और Bulli Bai केस के आरोपियों को जमानत, कोर्ट बोला- पहली बार अपराध किया

Sulli Deals और Bulli Bai ऐप के जरिए मुस्लिम महिलाओं पर निशाना साधने वाले दो मुख्य आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर और नीरज बिश्नोई को मानवीय आधार पर CMM कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई है. एक तरफ नीरज बुली बाई मामले में आरोपी है तो वहीं ओंकारेश्वर सुल्ली डील्स का निर्माता है. जमानत देते समय कोर्ट ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पहले ही दाखिल हो चुकी है, वहीं FSL के नतीजे अभी तक नहीं आए हैं.

Advertisement

3. सुबह सुबह हिली धरती, लेह में 4.3 तीव्रता का भूकंप

जम्मू कश्मीर के लेह में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर झटकों की तीव्रता 4.3 थी. भूकंप के झटके करीब सुबह 7. 29 महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अल्ची से 186km नॉर्थ में यानी चीन में बताया जा रहा है. 

4.  Petrol-Diesel Price: तेल की कीमतों में महंगाई की 'आग', मुंबई में आज पेट्रोल ₹115 पार, दिल्ली में डीजल 70 पैसे हुआ महंगा

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर आउट ऑफ कंट्रोल होते दिखाई दे रहे हैं. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में नरमी के बीच राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने आज (मंगलवार), 29 मार्च को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है.

5. Russia-Ukraine War: जेलेंस्की की शर्तों पर भड़के पुतिन, बोले- हम उन्हें बर्बाद कर देंगे

रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण युद्ध को 33 दिन हो गए हैं. बातचीत का दौर कई मौकों पर शुरू हुआ है, मध्यस्थता भी होती दिख गई है, लेकिन जमीन पर स्थिति ज्यादा नहीं बदली. इसी वजह से दोनों में से कोई भी देश झुकने को तैयार नहीं है. हथियारों के साथ-साथ जुबानी जंग भी चरम पर है. अब Times पत्रिका की तरफ से दावा किया गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को खुली धमकी दी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement