scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 अगस्त, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 अगस्त, 2024 की खबरें और समाचार: दिल्ली एनसीआर में देर रात से बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव होगया है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ विपक्ष का आंदोलन तेज हो गया है. बहराइच में प्रशासन भेड़िए के आतंक से छुटकारा पाने की कोशिश में लगातार जुटा हुआ है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हो गया है. जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है और अभी तीन जगहों पर मुठभेड़ चल रही है.  हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद बंगाल में आंदोलन तेज हो गया है और आज कांग्रेस मार्च निकालेगी. केंद्र सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को पंजीकरण, परीक्षाओं और भर्ती के विभिन्न चरणों के दौरान स्वैच्छिक आधार पर उम्मीदवारों की पहचान सत्यापित करने के लिए आधार से प्रमाणीकरण की अनुमति दी है. यूपी के बहराइच आदमखोर भेड़ियों की तलाश में रातभर सर्च ऑपरेशन चला. 40 दिन में 7 लोगों को भेड़िया अपना शिकार बना चुका है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Live: दिल्ली-NCR में Rainy Morning, भारी बारिश से सड़कें-अंडरपास सब जलमग्न, कई जगह ट्रैफिक जाम
दिल्ली-एनसीआर में देर रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के अधिकतर इलाकों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों से भारी जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है.

राजौरी, माछिल और तंगधार... कश्मीर में तीन जगह चल रहे एनकाउंटर, चुनाव से पहले बढ़ी आतंकी सक्रियता
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. वहीं, राजौरी जिले में भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, राजौरी में 2 से 3 आतंकवादी छिपे हुए हैं. कुपवाड़ा जिले में दो जगहों पर मुठभेड़ जारी है. पहली मुठभेड़ तंगधार सेक्टर में बुधवार शाम को शुरू हुई थी, जहां शुरुआती गोलीबारी के बाद बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया गया था.

Advertisement

पूजा खेडकर इफेक्ट! UPSC कैंडिडेट्स का अब होगा आधार वेरिफिकेशन, सरकार ने दी अनुमति
केंद्र सरकार ने बुधवार को पहली बार संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को पंजीकरण के समय तथा परीक्षाओं और भर्ती के विभिन्न चरणों के दौरान स्वैच्छिक आधार पर अभ्यर्थियों की पहचान सत्यापित करने के लिए आधार-आधारित प्रमाणीकरण की अनुमति दे दी है. यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आयोग ने पिछले महीने प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की अनंतिम उम्मीदवारी रद्द कर दी थी. आयोग ने योग्यता से इतर, सिविल सेवा परीक्षा में धोखाधड़ी से प्रयास करने की वजह से खेडकर के भविष्य की सभी परीक्षाओं में शामिल होने पर रोक लगा दी थी. सरकार का यह कदम पूजा खेडकर के मामले से ही जोड़कर देखा जा रहा है.

बहराइच ग्राउंड रिपोर्ट: खूनी भेड़ियों से बचाने को हथियारबंद समर्थकों के साथ राइफल लेकर घूम रहे विधायक, VIDEO
उत्तर प्रदेश के बहराइच के कई गांवों में आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. यहां भेड़ियों के झुंड ने आठ बच्चों और महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया, जबकि 30 से ज्यादा लोगों को घायल कर चुके हैं. बीती रात एक बार फिर राजापुर कला गांव में भेड़िया देखा गया. गांववालों ने वीडियो भी बनाए, लेकिन जबतक वन विभाग की टीम भेड़िए को पकड़ पाती, तबतक वो गन्ने के खेत में भाग गया.

Advertisement

Exclusive: केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स से छुट्टी तय, LSG को नए कप्तान की तलाश, कौन होगा दावेदार?
एल राहुल के IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) टीम में खेलते हुए नहीं द‍िखेंगे. ऐसे में संजीव गोयनका के माल‍िकाना हक वाली इस टीम को अब आईपीएल सीजन में कप्तान की तलाश होगी. पिछले कई दिनों से इसे लेकर अफवाह चल रही थी कि केएल राहुल का लखनऊ की टीम में क्या फ्यूचर होगा? लेकिन अब इसे लेकर स्थ‍ित‍ि लगभग साफ हो गई है. अब बस इस पर मुहर लगना बाकी है.aajtak.in को टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह तय हो चुका है कि केएल राहुल अब आने वाले आईपीएल सीजन में लखनऊ टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. ऐसे में इस फ्रेंचाइजी को नए कप्तान की तलाश होगी. हालांकि लखनऊ की टीम का नया कप्तान कौन होगा? क्या वह टीम के अंदर से ही होगा या मेगा ऑक्शन के जर‍िए आएगा? इस बारे में अभी फैसला ल‍िया जाना बाकी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement