scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 जुलाई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मंदिर की सीढ़ियों पर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के बीच शॉर्ट सर्किट की अफवाह उड़ी और भीड़ बेकाबू होती चली गई. निर्वाचन आयोग ने 27 जून से 25 जुलाई 2025 तक बिहार में SIR (राज्यव्यापी गहन पुनरीक्षण) का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इस चरण के प्रमुख निष्कर्ष 27 जुलाई को आयोग द्वारा जारी प्रेस रिलीज में शेयर किया गया है.

Advertisement
X
हरिद्वार का मनसा देवी मंदिर. (File Photo: PTI)
हरिद्वार का मनसा देवी मंदिर. (File Photo: PTI)

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मंदिर की सीढ़ियों पर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के बीच शॉर्ट सर्किट की अफवाह उड़ी और भीड़ बेकाबू होती चली गई. निर्वाचन आयोग ने 27 जून से 25 जुलाई 2025 तक बिहार में SIR (राज्यव्यापी गहन पुनरीक्षण) का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इस चरण के प्रमुख निष्कर्ष 27 जुलाई को आयोग द्वारा जारी प्रेस रिलीज में शेयर किया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को राज्य के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाल द्वारा प्रशासन में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से इनकार किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा उन्हें 'सुपर सीएम' कहना महज आरोप है, जो सच्चाई से कोसों दूर है. पढ़ें रविवार शाम की बड़ी खबरें...

1. बेकाबू भीड़, संकरी सीढ़ियां और आने-जाने का एक ही रास्ता... मनसा देवी मंदिर में 6 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मंदिर की सीढ़ियों पर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के बीच शॉर्ट सर्किट की अफवाह उड़ी और भीड़ बेकाबू होती चली गई. इस भगदड़ में 25 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन सवाल यह है कि इस भगदड़ के लिए जिम्मेदार कौन है? पूरे घटनाक्रम की बात करें तो हादसे सुबह के करीब 9 बजे हुआ. पवित्र सावन महीने में रोज की तरह श्रद्धालु हरि की पैड़ी पर स्नान- ध्यान करके आगे मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए शिवालिक की पहाड़ियों की ओर बढ़ रहे थे.

Advertisement

2. बिहार में SIR का पहला चरण पूरा, 7.24 करोड़ लोगों ने भरे फॉर्म, 36 लाख वोटरों का नहीं मिला रिकॉर्ड

निर्वाचन आयोग ने 27 जून से 25 जुलाई 2025 तक बिहार में SIR (राज्यव्यापी गहन पुनरीक्षण) का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इस चरण के प्रमुख निष्कर्ष 27 जुलाई को आयोग द्वारा जारी प्रेस रिलीज में शेयर किया गया है. इस पहल का उद्देश्य सभी योग्य मतदाताओं को सूचीबद्ध करना और चुनावी प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना था. अब तक 91. 69 प्रतिशत वोटरों यानि 7.24 करोड़ ने फॉर्म जमा किए हैं. करीब 36 लाख मतदाताओं लापता मिले. 22 लाख मतदाता मृत घोषित किए गए. वहीं 7 लाख लोग ऐसे पाए गए जिनके एक से ज्यादा स्थान पर नाम दर्ज मिला.

3. क्या सुरजेवाला कर्नाटक सरकार में कर रहे हैं हस्तक्षेप? BJP के आरोपों पर गृह मंत्री परमेश्वर ने दी सफाई 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को राज्य के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाल द्वारा प्रशासन में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से इनकार किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा उन्हें 'सुपर सीएम' कहना महज आरोप है, जो सच्चाई से कोसों दूर है. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रभारी महासचिव के रूप में सुरजेवाला का राज्य का बार-बार दौरा करना स्वाभाविक है, क्योंकि उन्हें इस बात पर नजर रखनी होती है कि कांग्रेस सरकार चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में लोगों से किए गए वादों को लागू कर रही है या नहीं.

Advertisement

4. 'UP में ट्रांसफार्मर फुंक गया, मंत्रियों और अफसरों के बीच तार टूट गए हैं...', अखिलेश ने बिजली को लेकर योगी सरकार को घेरा 

उत्तर प्रदेश में बिजली संकट को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली का ट्रांसफार्मर उड़ चुका है, सरकार बिजली नहीं दे पा रही, सिर्फ भारी-भरकम बिजली के बिल भेज रही है. जनता परेशान है और सरकार चुप है. अखिलेश यादव ने रविवार को एक बयान में कहा कि BJP सरकार ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. ट्रांसफार्मर उड़ गया है, मंत्री और अफसरों के बीच तार टूट गए हैं, और आम जनता का सरकार पर से भरोसा उठ गया है.

5. TCS Lay Off: खतरे में 12000 नौकरियां... इस IT कंपनी में छंटनी की लिस्ट तैयार, जनिए कहां चलेगी तलवार 

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी (India's Largest IT Firm) टाटा ग्रुप की टीसीएस में अगले साल करीब 12000 कर्मचारियों की छंटनी (TCS Lay Off) की योजना तैयार की गई है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सीईओ के कृतिवासन (TCS CEO) ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि इस छंटनी का सबसे ज्यादा असर मिड और सीनियर लेवल के कर्मचारियों पर पड़ेगा. कंपनी की तैयारी अपनी कुल वर्कफोर्स में से करीब 2 फीसदी की कटौती करने की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement