आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन पहुंच गए हैं. वहीं पहलगाम हमले के बाद पहली बार एक मंच पर भारत और PAK के रक्षा मंत्री दिखे. इनके अलावा, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने दावा किया कि उनके देश ने इजरायल पर जीत दर्ज की है और अमेरिका को भी करारा जवाब दिया है. पढ़ें गुरुवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन पहुंच गए हैं. चारों एस्ट्रोनॉट का स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्षयात्रियों ने स्वागत किया. इसके बाद चारों मेहमानों को वेलकम ड्रिंक दी गई. इसी के साथ भारत का स्पेस स्टेशन पहुंचने का सपना पूरा हो गया.
न कोई बात, न मुलाकात... पहलगाम हमले के बाद पहली बार एक मंच पर दिखे भारत और PAK के रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के किंगदाओ में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह पहला मौका था, जब दोनों देशों के रक्षा मंत्री एक मंच पर थे.
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने दावा किया कि उनके देश ने इजरायल पर जीत दर्ज की है और अमेरिका को भी करारा जवाब दिया है. खामेनेई ने यह टिप्पणी युद्धविराम की घोषणा के बाद की.
'सरदार जी 3' पर बवाल के बीच मीका सिंह की डिमांड- माफी मांगें दिलजीत दोसांझ
फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है, तभी से इसपर कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है. वो इसलिए क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं. FWICE ने भी फिल्म की रिलीज और कास्टिंग पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, मीका सिंह ने इस मामले में दिलजीत दोसांज से माफी की मांग की है.
कर्नाटक के मांड्या जिले में एक युवक ने फेसबुक पर दोस्ती करने के महज चार दिन बाद अपनी विवाहित प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. जब महिला ने युवक पर रिश्ते को आगे बढ़ाने का दबाव डाला तो युवक ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
भारतीय शेयर बाज़ार सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भी तूफानी तेज़ी के साथ क्लोज़ हुआ. सेंसेक्स दिनभर की तेज़ी के बाद 1000 अंक की ज़ोरदार उछाल के साथ 83,700 पर बंद हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 304 अंक की शानदार बढ़त लेकर 25,549 के पार कारोबार ख़त्म किया. बाज़ार में आई इस तेज़ी के पीछे कई बड़ी कंपनियों के शेयरों असर रहा.
'स्टॉप क्लॉक रूल, नो-बॉल पर कैच की समीक्षा...', ICC ने प्लेइंग कंडीशन्स में किए बड़े बदलाव
ICC ने प्लेइंग कंडीशन्स में कई बदलावों को मंज़ूरी दी है. इसमें बाउंड्री से जुड़े नियम और वनडे इंटरनेशनल में 35 ओवर के बाद सिर्फ एक गेंद का इस्तेमाल करना शामिल है. वहीं व्हाइट बॉल क्रिकेट की तरह अब टेस्ट क्रिकेट में भी आईसीसी ने स्टॉप क्लॉक रूल लागू करने का फैसला किया है. इसके अलावा DRS से जुड़े रूल में भी बदलाव हुआ है.
अहमदाबाद में 12 जून को क्रैश हुए एअर इंडिया के विमान के ब्लैक बॉक्स से डेटा निकालने का प्रोसेस शुरू हो गया है. सरकार ने गुरुवार को बताया कि विमान के ब्लैक बॉक्स से कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और FDR को सुरक्षित निकालकर डेटा डाउनलोड कर लिया गया है और अब इनका विश्लेषण शुरू कर दिया गया है. बता दें कि इस हादसे में 275 लोगों की जान गई थी.
गुजरात उपचुनाव में जीत से गदगद AAP को झटका, MLA मकवाना ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा
गुजरात के बोटाद से AAP विधायक उमेश मकवाना ने पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद मकवाना ने कहा कि पार्टी अपनी मूल विचारधारा से दूर हो रही है, यही वजह है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. मकवाना के इस्ताफे पर अभी तक AAP की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा की रजिस्ट्रेशन संख्या घटी, सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर प्रशासन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की संख्या में गिरावट देखी गई है. 22 अप्रैल से पहले करीब 2 लाख 35 हजार श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. अब प्रशासन की ओर से इन श्रद्धालुओं से यात्रा की पुष्टि के लिए संपर्क किया गया तो केवल 85 हज़ार लोगों ने ही यात्रा करने की पुष्टि की है.