scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 जुलाई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 16 जुलाई 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है. राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने भाषण के दौरान गाली-गलौच की.

Advertisement
X
अग्निवीरों को यूपी-एमपी का तोहफा सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
अग्निवीरों को यूपी-एमपी का तोहफा सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 16 जुलाई 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है. राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने भाषण के दौरान गाली-गलौच की. BJP में खींचतान के बीच यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी का बयान आया है. हरिद्वार प्रशासन का यू-टर्न, कांवड़ मार्ग में मस्जिद-मजार पर लगे पर्दे कुछ ही घंटे में हटवाए.

अग्निवीरों पर UP और मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, पुलिस भर्ती में मिलेगा आरक्षण

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है. सरकारों की तरफ से ऐलान किया गया है कि दोनों राज्यों में पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण मिलेगा. सीएम योगी ने कहा कि अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे तो उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में, PAC में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा दी जाएगी. उनके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस में एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने सभापति को धमकाया, सरकारी कर्मचारियों को भी दी गाली

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई. यहां बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोटा उत्तर से विधायक शांति कुमार धारीवाल ने स्पीकर से बात करते हुए कथित तौर पर असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं, आरोप है कि उन्होंने बोलते हुए बार-बार गालियों का इस्तेमाल किया. साथ ही सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के लिए भी उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया.

Advertisement

'CM बदलने की चर्चा गलत...', BJP में खींचतान के बीच यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी का बयान

पिछले कई दिनों से बीजेपी की यूपी यूनिट के चर्चे देश भर में हैं. ऐसे में पार्टी की आंतरिक राजनीति पर उठापटक के बीच यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक दल है, सब को अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से रखने का अधिकार है. हम अनुशासन से आगे बढ़ रहे है. नतीजे हमारे उम्मीद के हिसाब से नहीं आए. हम खामियों पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही भूपेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री पद के बारे में बात करते हुए कहा, "सीएम बदलने की चर्चा गलत है"

हरिद्वार प्रशासन का यू-टर्न, कांवड़ मार्ग में मस्जिद-मजार पर लगे पर्दे कुछ ही घंटे में हटवाए

हरिद्वार में कांवड़ मार्ग पर स्थित मस्जिद और मजार के आगे प्रशासन ने पर्दे लगाकर उन्हें ढक दिया था. मगर, 'आजतक' ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया तो प्रशासन ने यू-टर्न ले लिया है. कांवड़ मार्ग में मस्जिद-मजार पर लगे पर्दे कुछ ही घंटे में हटवा दिए गए. पर्दे लगाकर ढके जाने पर जिले के प्रभारी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना था कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोई उकसावे की स्थिति न बने. 

Advertisement

मनीष सिसोदिया और के कविता को फिर नहीं मिली राहत, CBI मामले में कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

दिल्ली की कोर्ट ने शुक्रवार को आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी है. इससे पहले गुरुवार को कोर्ट ने ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी हिरासत बढ़ा दी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement