scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 दिसंबर 2021 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: आज शाम की बड़ी खबर की बात करें तो COVID-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant in India) के नए मामले एक बार फिर कई जगहों पर सामने आए हैं. इसके अलावा कानपुर में आयकर की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है. नासा ने स्पेस टेलिस्कोप लांच किया है.

Advertisement
X
Omicron  (File)
Omicron (File)

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: आज शाम की बड़ी खबर की बात करें तो COVID-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant in India) के नए मामले एक बार फिर कई जगहों पर सामने आए हैं. इसके अलावा कानपुर में आयकर की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है. नासा ने स्पेस टेलिस्कोप लांच किया है.

सुपर स्प्रेडर है कोरोना का नया वैरिएंट Omicron, जानें एक मरीज कितनों को कर सकता है संक्रमित

देश में कोरोना के नए वैरिएंट Omicron के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. भारत में 400 से भी ज्यादा लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन कोरोना  की संभावित तीसरी लहर कितनी घातक है और हर पॉजिटिव सैंपल का जीनोम सीक्वेंसिंग क्या संभव है? इन सभी सवालों पर आज तक की टीम ने डॉक्टर नरेश त्रेहान से खास बातचीत की.

James Webb स्पेस टेलिस्कोप लॉन्च, NASA ने अंतरिक्ष में भेजी नई आंखें

आज विज्ञान की दुनिया में भी क्रिसमस का सेलिब्रेशन हो रहा है. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (James Webb Space Telescope) को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. इस काम में यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने नासा की मदद की है. जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप हबल टेलिस्कोप की जगह लेगा. अंतरिक्ष में तैनात होने वाली यह आंखें ब्रह्मांड की सुदूर गहराइयों में मौजूद आकाशगंगाओं, एस्टेरॉयड, ब्लैक होल्स, Alien ग्रहों, सौर मंडलों आदि की खोज करेंगी.

Advertisement

Under-19 Asia Cup, India Vs Pakistan: चूक गई यंग टीम इंडिया, आखिरी बॉल पर चौका जड़ PAK ने जीता मैच

अंडर-19 एशिया कप में शनिवार को खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान को आखिरी बॉल पर 2 रनों की जरूरत थी, जिस पर उन्होंने चौका जड़ दिया और भारत के हाथ से मैच फिसल गया. भारत ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 238 रनों का लक्ष्य दिया था, टीम इंडिया के बॉलर्स ने हार नहीं मानी और पाकिस्तान को बैकफुट पर रखा. आखिरी के तीन ओवर में कांटे का मुकाबला देखने को मिला. भारत ने 49वें ओवर में दस रन गंवा दिए.

राजस्थान में Omicron का कहर, 21 नए मामले आए, देश में 400 से ज्यादा संक्रमित

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर बढ़ते जा रहा है. राजस्थान में आज (शनिवार) ओमिक्रॉन के 21 मामले सामने आए हैं. इनमें जयपुर से 11, अजमेर से 11, अजमेर से 6, उदयपुर से 3 हैं. इसमें 5 संक्रमित मरीज विदेश यात्रा से लौटे थे. इस तरह राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 43 हो गई है. सबसे ज्यादा जयपुर में 28 केस हैं. वहीं, देश ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 400 के पार है. 

Advertisement

Kanpur IT Raid: 3 दिनों से लगातार छापे, 150 करोड़ कैश बरामद... कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के पास कितनी दौलत?

कानपुर के व्यापारी पीयूष जैन के घर पर गुरुवार को शुरू हुई छापेमारी शनिवार को भी जारी है. पीयूष जैन के घर शनिवार की सुबह 6 सदस्यीय टीम और पहुंची. जांच के दौरान आयकर विभाग की टीम ने 150 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया है. अभी भी गिनती जारी है. हालांकि देर रात इनकम टैक्स विभाग की टीम कारोबारी पीयूष जैन को अपने साथ लेकर गई. अब उनसे पूछताछ की जा रही है.  इस दौरान अलमारियों में इतने पैसे मिले थे कि नोट गिनने की मशीनें बुलाई गईं. कुल आठ मशीनों के जरिए पैसे को गिना गया था.

Advertisement
Advertisement