दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में एक पुरानी बिल्डिंग गिर गई जिससे वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हनुमान चालीसा घर पर आकर पढ़िए, उसका एक तरीका होता है. इसके अलावा जिग्नेश मेवाणी को जमानत मिलने के बाद असम पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में फिर से गिरफ्तार कर लिया है.
1- दिल्ली में गिरी बिल्डिंग, मलबे में दबे 2 मजदूरों की मौत, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सत्य निकेतन इलाके में एक भवन के पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा था. मजदूर काम में जुटे थे. इसी दौरान इस भवन का कुछ हिस्सा भर-भराकर गिर पड़ा. घटना के समय मौके पर काम कर रहे सात मजदूर मलबे में दब गए. इनमें से दो मजदूरों की मौत हो गई है. सभी मजदूर बिहार के अररिया के निवासी बताए जा रहे हैं.
2- CM उद्धव ठाकरे बोले- हनुमान चालीसा पढ़ना है तो घर पर आकर पढ़िए, दादागीरी करेंगे तो...
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर छिड़ा विवाद शांत होता नहीं दिख रहा है. बीजेपी के तीखे तेवर के बाद अब सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कड़ी नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि हनुमान चालीसा पढ़नी है तो घर पर आकर पढ़िए. इसका एक तरीका होता है, लेकिन दादागीरी करके मत आइए. अगर ऐसा करेंगे तो बाला साहब ने सिखाया है कि दादागीरी कैसे तोड़नी है.
3- जमानत के बाद फिर अरेस्ट हुए जिग्नेश मेवाणी, लेडी पुलिस इंस्पेक्टर ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
जमानत मिलने के तुरंत बाद ही असम पुलिस ने जिग्नेश को फिर से गिरफ्तार कर लिया है. असम पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी को दूसरे थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जिग्नेश मेवाणी पर एक महिला पुलिसकर्मी ने एस्कॉर्ट करने के दौरान छेड़छाड़ करने और गाली देने के आरोप में मामला दर्ज कराया था. जिग्नेश को पीएम के खिलाफ ट्वीट के मामले में जमानत मिली तो अब वे महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार हो गए हैं.
4- Delhi: मोहम्मदपुर इलाके में संदिग्ध विस्फोटक मिलने से हड़कंप
साउथ वेस्ट के डीसीपी का कहना है कि शुरुआती तौर पर एक डमी खिलौना लग रहा है, लेकिन जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. स्थानीय पुलिस ने बताया कि जहां पर बम रखने की सूचना दी गई है, उसके आसपास बैरिकेड कर दिया है. आम लोगों को वहां आने जाने की अनुमति नहीं है. पुलिस का कहना था कि मोहम्मदपुर इलाके में एक अज्ञात बैग मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर स्थानीय पुलिस और बम स्क्वायड की टीम पहुंची. बैग में एक पुराना और जंग लगा ग्रेनेड बरामद हुआ है.
5- देश विरोधी कंटेंट पर सरकार का एक्शन, 16 YouTube चैनल ब्लॉक, 6 पाकिस्तानी चैनल भी बैन
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने को लेकर 16 YouTube (16 YouTube news channels) समाचार चैनलों को ब्लॉक कर दिया है. इनमें 10 चैनल भारतीय और 6 पाकिस्तान बेस्ड YouTube चैनल थे. IT नियम, 2021 के तहत इमरजेंसी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए इन्हें ब्लॉक किया गया है.