नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मुलाकात की है. पंजाब के जालंधर सेंट्रल से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक रमन अरोड़ा को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था. केंद्र सरकार ने प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रोविडेड फंड (PF) का ऐलान कर दिया है. दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में इस महीने कोरोना नए मामले दर्ज किए हैं. दिल्ली में तीन साल में पहली बार कोरोना वायरस के मामले (23) दर्ज किए गए हैं. बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे. यह फैसला एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया गया है. पढ़ें आज शाम की टॉप पांच बड़ी खबरें.
दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आज नीति आयोग की एक अहम बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में यह बैठक आयोजित की गई, जिसमें 2047 तक विकसित भारत की योजनाओं पर चर्चा की गई. इस मीटिंग में विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्रियों ने भी शिरकत की थी, जिनके साथ पीएम मोदी चाय पर चर्चा करते नजर आए. भारत मंडपम में नीति आयोग की मीटिंग के दैरान प्रधानमंत्री मोदी से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और मेघालय के मुख्यमंत्री कोर्नाड संगमा समेत तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, और आंध्र प्रदेस के सीएम चंद्रबाबू नायडू से भी मुलाकात की.
2. पंजाब: AAP विधायक रमन अरोड़ा को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया, भ्रष्टाचार मामले में हुए अरेस्ट
पंजाब के जालंधर सेंट्रल से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक रमन अरोड़ा को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी गुरुवार को उनके निवास पर छापेमारी के बाद की गई थी. आज, शनिवार को उन्हें पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. 54 वर्षीय विधायक पर आरोप है कि उन्होंने नगर निगम के कुछ अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर झूठे नोटिस भेजकर लोगों से अवैध वसूली की. विजिलेंस ब्यूरो ने फिलहाल इस मामले की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ है कि विधायक ने अपने पद का दुरुपयोग कर वित्तीय लाभ कमाने की कोशिश की थी.
3. EPF Interest Rate: 7 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार ने PF ब्याज का किया ऐलान!
केंद्र सरकार ने प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रोविडेड फंड (PF) का ऐलान कर दिया है. इससे 7 करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा और उनके पीएफ डिपॉजिट में इजाफा होगा. सरकार ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF Accounts) पर 8.25 फीसदी का ब्याज सालाना मिलेगा. शनिवार को सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है.
देश में एक बार फिर से कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. शहरी क्षेत्रों में कोरोना धीरे-धीरे वापसी कर रहा है. जिसके चलते दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों ने अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है. दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में इस महीने नए मामले दर्ज किए हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन साल में पहली बार कोरोना वायरस के मामले (23) दर्ज किए गए हैं.
5. बांग्लादेश में सियासी संकट खत्म! इस्तीफे की धमकी दे रहे युनूस अब पद पर बने रहने के लिए माने
बांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख और सलाहकार परिषद के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने हाल में एक अनियोजित बैठक बुलाई, जिसमें देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, भेदभाव और प्रशासन की चुनौतियों पर गंभीर चर्चा हुई. एडवाइजरी कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे. एडवाइजरी कमेटी की तरफ से एक एक्स पोस्ट में बताया गया है कि यह बैठक राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के बाद शनिवार को राजधानी के शेर-ए-बांग्ला नगर में योजना आयोग की इमारत में आयोजित की गई. बैठक का आयोजन अचानक किया गया, जिसमें चुनाव, सुधार और न्याय जैसे तीन अहम विषयों पर चर्चा हुई.