केंद्र सरकार ने शनिवार को नई पेंशन योजना, यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS), का ऐलान कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हम मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे. बीजेपी ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने की अपील की है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. महाराष्ट्र के पुणे में आज एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें चार लोग घायल हो गए. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
यूनिफाइड पेंशन स्कीम को केंद्र की मंजूरी, 10 साल बाद नौकरी छोड़ी तो हर महीने मिलेंगे 10 हजार
केंद्र सरकार ने नई पेंशन योजना का ऐलान किया है. इसका नाम यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) होगा. ये फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया. इस योजना के तहत अगर किसी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया तो रिटायरमेंट के पहले नौकरी के आखिरी 12 महीने के बेसिक पे का 50 फीसदी पेंशन के रूप में मिलेगा.
'मार्च 2026 तक देश से कर देंगे नक्सलवाद का सफाया', छत्तीसगढ़ में बोले गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. शनिवार को रायपुर में उन्होंने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि नक्सल हमलों में कमी आई है. विकास को लेकर लोगों में विश्वास है. बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और काफी हद तक महाराष्ट्र नक्सल समस्या से मुक्त हो चुके हैं. नक्सल हमलों में 54 प्रतिशत की कमी आई है. गृह मंत्री ने कहा, 'वामपंथी उग्रवाद को खत्म करेंगे. मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे.'
BJP ने उठाई हरियाणा चुनाव की तारीख बदलने की मांग, रखा '6 दिन लंबे वीकेंड' वाला तर्क
हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलने की मांग की है.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन फेज यानी 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. जबकि 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. चुनावों से पहले सियासी घटनाक्रम तेज हो गया है. इसी क्रम में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने श्रीनगर में अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि हम सुलह और बातचीत चाहते हैं. हम चाहते हैं कि एलओसी के आर-पार लोगों के बीच संपर्क हो. हम चाहते हैं कि पीओजेके में शारदा पीठ तीर्थस्थल तक जाने का रास्ता खोला जाए, ताकि कश्मीरी पंडित वहां जा सकें.
पुणे में निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश, चार घायल, मुंबई से हैदराबाद के लिए भरी थी उड़ान
महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. जिसमें चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. हेलिकॉप्टर जुहू (मुंबई) से हैदराबाद की ओर उड़ान भर रहा था. पुणे के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने हाल ही में हुए हेलीकॉप्टर हादसे की जानकारी दी हेलिकॉप्टर का नाम AW 139 है और यह ग्लोबल वेक्ट्रा कंपनी का है.