आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सीट खाली करवाने के सवाल पर स्वाति मालीवाल ने कहा, 'अगर मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें वापस चाहिए थी, अगर वो प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती, एमपी तो बहुत छोटी बात है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में डोंबिवली की एक केमिकल कंपनी में जोरदार धमाके की खबर है. ये धमाका इतना जोरदार था कि इसकी गूंज तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई. पढ़िए गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
'अगर मेरी राज्यसभा सीट वापस चाहिए थी तो...', मारपीट के बाद चल रही अटकलों पर स्वाति मालीवाल का जवाब
आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सीट खाली करवाने के सवाल पर स्वाति मालीवाल ने कहा, 'अगर मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें वापस चाहिए थी, अगर वो प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती, एमपी तो बहुत छोटी बात है. मैंने अपने पूरे करियर में कभी किसी पद की लालसा नहीं दिखाई. मैं बिना पद के भी काम कर सकती हूं. लेकिन जिस तरह से इन्होंने मुझे मारा और पीटा है अब चाहें दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए, मैं किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं दूंगी.'
'पति की आंखों से खून बह रहा था...', कश्मीर में आतंकी हमले की शिकार महिला टूरिस्ट की आपबीती
पिछले दिनों कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों द्वारा की गई फायरिंग में जयपुर का दंपति घायल हो गया था. इस घटना में घायल महिला फरहा गुरुवार को जयपुर पहुंची. जयपुर पहुंचने पर फरहा को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका सीटी स्कैन भी हुआ और ड्रेसिंग की गई. फरहा के पति तबरेज भी इस घटना में घायल हुए थे, जिन्हें उपचार के लिए चेन्नई रेफर किया गया है.
फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद मुस्तफा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते गाजा में पूर्व भारतीय सेना अधिकारी कर्नल वैभव अनिल काले की मौत के लिए इजरायल के रक्षा बल (आईडीएफ) जिम्मेदार थे. 16 मई को लिखे पत्र में पीएम मुस्तफा ने गाजा में चल रहे इजरायली हमले को 'नरसंहार का युद्ध' बताया. उन्होंने लिखा कि लोगों की जान बचाने और रक्तपात को रोकने के लिए गाजा में तत्काल युद्धविराम की जरूरत है.
महाराष्ट्र: डोंबिवली की केमिकल कंपनी में जोरदार धमाका, 4 लोगों की मौत, 30 घायल
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में डोंबिवली की एक केमिकल कंपनी में जोरदार धमाके की खबर है. ये धमाका इतना जोरदार था कि इसकी गूंज तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई. इस धमाके में अभी तक 30 लोगों के घायल होने की जानकारी है.जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसी जानकारी कल्याण के डीसीपी सचिन गुंजाल ने दी है.
'दिल्ली के दिलवालों के साथ सफर में मजा आया...', मेट्रो में राहुल गांधी ने पूछा यात्रियों से हाल-चाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली मेट्रो में सफर किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से उनका हाल-चाल लिया. सफर के दौरान कांग्रेस नेता बच्चों के साथ भी मस्ती करते दिखे. मेट्रो में राहुल गांधी को देखकर उनके आस-पास कई यात्री इकट्ठा हो गए और उन्होंने कांग्रेस नेता के साथ सेल्फी भी ली. राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड से सांसद प्रत्याशी हैं और गुरुवार को उन्होंने दिल्ली के दिलशाद गार्डन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर संविधान बदलने की कोशिश के आरोप लगाए.