भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में महामुकाबला होना है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. यहां वह छतरपुर में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. पढ़ें, रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. भारत-पाकिस्तान टीम में किसके पास ज्यादा X फैक्टर, आज क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी का दिन
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में महामुकाबला होना है. ऐसे में इस हाइवोल्टेज मुकाबले में किस टीम में ज्यादा एक्स-फैक्टर (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी फैक्टर) हैं. आइए आपको बताते हैं.
2. जहां धंसी टनल, वहां पहुंच गई NDRF की टीम, पुकारे वर्कर्स के नाम, लेकिन...
कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार NDRF की टीम तेलंगाना की टनल के अंदर धंसे हिस्से तक पहुंच गई. हालांकि, अब तक फंसे वर्कर्स का कोई पता नहीं चल पाया है. हादसे वाली जगह में करीब 200 मीटर के क्षेत्र में मलबा भरा हुआ है. श्रमिकों को बचाने के लिए इस मलबे को हटाना होगा.
3. MP के दौरे पर PM मोदी, छतरपुर में करेंगे कैंसर अस्पताल का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. आज पहली बार पीएम छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम जाएंगे, जहां वह बागेश्वर बालाजी मंदिर में दर्शन करेंगे. पीएम मोदी यहां कैंसर अस्पताल का शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.
4. महाकुंभ के श्रद्धालुओं की भीड़ से भरा DDU रेलवे स्टेशन, ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. वहीं, बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर दूसरे राज्यों में लौट रहे हैं. रविवार को सुबह 9 बजे तक कुल 31.70 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई. जबकि अब तक कुल 60.74 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. जिसके चलते रेलवे स्टेशनों पर जमकर भीड़ देखी जा रही है.
5. क्या Elon Musk का होगा डीएनए टेस्ट? '13वें बच्चे' का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
टेक दुनिया के दिग्गज एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला न तो किसी नई टेक्नोलॉजी का है और न ही स्पेस एक्सप्लोरेशन का बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर है. इन्फ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर ने मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर दावा किया है कि एलन मस्क उनके पांच महीने के बेटे के जैविक पिता हैं.