scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 मई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 21 मई, 2025 की खबरें और समाचार: सरकार ने सोना-चांदी और प्‍लैटिनम के आयात को लेकर नियम सख्‍त किए हैं. अब विदेश से सोना-चांदी मंगाना आसान नहीं होगा. DGFT ने 19 मई को एक अधिसूचना जारी की, जिसके मुताबिक इन कीमती धातुओं को 'रिस्ट्रिक्टेड' कैटेगरी में डाल दिया गया है.

Advertisement
X
सोना-चांदी के आयात नियम हुए सख्‍त
सोना-चांदी के आयात नियम हुए सख्‍त

सरकार ने सोना-चांदी और प्‍लैटिनम के आयात को लेकर नियम सख्‍त किए हैं. अब विदेश से सोना-चांदी मंगाना आसान नहीं होगा. DGFT ने 19 मई को एक अधिसूचना जारी की, जिसके मुताबिक इन कीमती धातुओं को 'रिस्ट्रिक्टेड' कैटेगरी में डाल दिया गया है. वहीं, कोविड-19 के नए उपवेरिएंट JN.1 के बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक कर राज्य में कोविड संक्रमण की  स्थिति की समीक्षा की. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1- अब विदेश से सोना-चांदी मंगाना आसान नहीं... सरकार ने नियम किए सख्‍त, दाम में उछाल!

सरकार द्वारा नियम को सख्‍त करने का मकसद दुरुप्रयोग पर रोक, HS कोड का मानकीकरण और आयात प्रॉसेस को ज्‍यादा पारदर्शी बनाना है. नोटिफिकेशन में यह स्‍पष्‍ट किया गया है कि अब कौन इन मेटल को इम्‍पोर्ट कर सकता है और क्‍या शर्तें लागू होगी? 

2- कोविड के बढ़ते केस के बीच अलर्ट पर योगी सरकार, अधिकारियों के लिए जारी हुए आदेश  

कोविड-19 के नए उपवेरिएंट JN.1 के बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक कर राज्य में कोविड संक्रमण की  स्थिति की समीक्षा की.

3- J&K: किश्तवाड़ के जंगल में घिरे 3-4 आतंकी, VIDEO में देखें सेना कैसे तोड़ रही टेररिज्म की कमर

Advertisement

सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ के सिंहपोरा, चटरू इलाके में 3-4 आतंकवादियों को घेर लिया है. सेना और सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान अभी जारी है. मौके पर गोलीबारी भी हुई है.

4- भारत-पाकिस्तान में होंगे क्रिकेट मुकाबले? जय शाह लगाएंगे अंत‍िम मुहर...समझ‍िए पूरा मामला

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबलों पर खतरा मंडरा रहा है. ICC की सालाना बैठक में दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैचों का भविष्य सबसे बड़ा मुद्दा बन सकता है. दोनों देशों के बीच हालिया तनाव के चलते आगामी ICC टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों की भिड़ंत पर संकट गहराया है.

5- जेलेंस्की की तरह दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति से भी हुई ट्रंप की भिड़ंत, रामफोसा बोले- हमारे पास गिफ्ट देने के लिए लग्जरी प्लेन नहीं

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा 19 मई को वॉशिंगटन पहुंचे थे. उनकी इस यात्रा का मकसद अफ्रीका और अमेरिका के संबंधों में नई जान फूंकना है. लेकिन व्हाइट हाउस में इस मीटिंग के दौरान ट्रंप ने अचानक ही रामफोसा को नस्लवाद के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया.

 
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement