scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 मार्च 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 मार्च 2024 की खबरें और समाचार: बदायूं डबल मर्डर केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी जावेद को आज बदायूं डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली के CM केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा चुका है, क्या अब वो इस्तीफा देंगे या फिर जेल से ही चल सकेगी सरकार?

Advertisement
X
22 मार्च 2024 की सुबह की टॉप खबरें
22 मार्च 2024 की सुबह की टॉप खबरें

बदायूं डबल मर्डर केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी जावेद को आज बदायूं डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली के CM केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा चुका है, क्या अब वो इस्तीफा देंगे या फिर जेल से ही चल सकेगी सरकार? बिहार के सुपौल में कोसी नदी पर बन रहे पुल के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है. पढ़िए, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. Badaun Double Murder: मीट की दुकान खोलने को साजिद ने खरीदा था छुरा, पुलिस पूछताछ में जावेद ने किए ये खुलासे… 

बदायूं कांड के आरोपी जावेद को शुक्रवार को 12 बजे से पहले बदायूं डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा. गुरुवार की रात भर बदायूं पुलिस जावेद से हत्याकांड से जुड़ी जानकारी को लेकर पूछताछ करेगी. अभी तक उसने बताया है कि साजिद के इरादों के बारे में उसे नहीं पता था. वह दोपहर में ही छुरा खरीदकर लाया था.

2. CM केजरीवाल को इस्तीफा देना होगा या जेल से चला सकेंगे सरकार? जानें- क्या कहता है कानून

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे. ऐसे में जानते हैं कि क्या केजरीवाल जेल से सरकार चला सकते हैं? और क्या गिरफ्तारी के बाद उन्हें इस्तीफा देना होगा?

Advertisement

3. बिहार के सुपौल में बड़ा हादसा, कोसी नदी पर बन रहे पुल का गिरा स्लैब, एक मजदूर की मौत, कई दबे

बिहार के सुपौल में कोसी नदी पर बन रहे पुल के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है. पुल का काम चल रहा था, तभी अचानक स्लैब गिर गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है और कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है.

4. पीएम नरेंद्र मोदी भूटान के लिए हुए रवाना, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मामलों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान दौरे के लिए दिल्ली से रवाना हो गए हैं, वो 22 और 23 मार्च को भूटान की राजकीय यात्रा पर होंगे. इससे पहले गुरुवार को खराब मौसम की वजह से पीएम की यात्रा रद्द कर दी गई थी. विदेश मंत्रालय बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भारत और भूटान के बीच 'नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा' को बनाए रखने के लिए भूटान का दौरा कर रहे हैं. 

5. MP: भोजशाला में ASI ने शुरू किया सर्वे का काम, मुस्लिम पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

मध्य प्रदेश के धार में आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के अधिकारी  भोजशाला का सर्वे करने पहुंच गए हैं. एमपी हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के फैसले के बाद ASI ने सर्वे का ये काम शुरू किया है. हाई कोर्ट ने पिछले हफ्ते ही आदेश दिया था कि भोजशाला का एएसआई सर्वे करें. हाई कोर्ट के इस आदेश को मुस्लिम पक्ष के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement