22 जुलाई, 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार: ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में धमाल मचा दिया है. उन्होंने इस चैम्पियनशिप के फाइनल में पहली बार क्वालिफाई किया है. यूपी के सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर को योगी सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा दी है. राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में बड़े पैमाने पर क्रॉस वोटिंग हुई. वहीं आज दिल्ली में भारी बारिश भी हो सकती है.
ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में धमाल मचा दिया है. उन्होंने इस चैम्पियनशिप के फाइनल में पहली बार क्वालिफाई किया है. भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज ने अपनी पहली ही कोशिश में 88.39 मीटर दूर भाला फेंककर मेन्स इवेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली. इस चैम्पियनशिप में 24 साल के नीरज चोपड़ा के साथ दुनियाभर के 34 जेवलिन थ्रोअर भी शामिल रहे थे.
2- OP राजभर को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, राष्ट्रपति चुनाव में BJP को सपोर्ट करने का इनाम?
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को योगी सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा दी है. राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट देने तोहफा के तौर पर देखा जा रहा है. राजभर इन दिनों समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर लगातार तंज कसने के लिए भी सुर्खियों में हैं.
द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति बन गई हैं. वो भारत की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति होंगी. इस चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में बड़े पैमाने पर क्रॉस वोटिंग हुई. केरल में एनडीए का एक भी वोट नहीं था लेकिन वहां भी एक विधायक ने मुर्मू को वोट दे दिया. इस तरह मुर्मू को हर राज्य से वोट मिला जबकि यशवंत सिन्हा को आंध्र प्रदेश, नागालैंड और सिक्किम से कोई वोट नहीं मिला.
4- Weather Update Today: दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए आज के मौसम का हाल
दिल्ली में बुधवार को हुई झमाझम बारिश का असर गुरुवार को भी देखने को मिला. गुरुवार को दिल्ली में पूरे दिन बादलों का डेरा रहा. दिल्ली में हुई बारिश लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली में अगर आज, 22 जुलाई की बात करें तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
5- Team India: टी20 वर्ल्ड कप से पहले अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, सामने आया शेड्यूल!
टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में 3-3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके साथ ही मेन इन ब्लू साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैच भी खेलेगी, जिसके लिए भारत की दोयम दर्जे की टीम मैदान में उतरेगी.