scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 सितंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आतिशी ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. पंजाब के जालंधर में एमबीडी बुक्स की बिल्डिंग के पास बनी बर्फ की फैक्ट्री में गैस रिसाव से एक व्यक्ति की मौत हो गई. राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. इस पर अब पहली बार नेता विपक्ष राहुल की सफाई सामने आई है. वहीं, अमेरिका में होने वाले क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले अमेरिकी सांसदों के एक द्विदलीय समूह ने शुक्रवार को अमेरिकी कांग्रेस में ‘क्वाड कॉकस’ का गठन कर लिया और इसकी घोषणा कर दी.

Advertisement
X
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी. (फाइल फोटो)
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी. (फाइल फोटो)

आतिशी ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. पंजाब के जालंधर में एमबीडी बुक्स की बिल्डिंग के पास बनी बर्फ की फैक्ट्री में गैस रिसाव से एक व्यक्ति की मौत हो गई. राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. इस पर अब पहली बार नेता विपक्ष राहुल की सफाई सामने आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अमेरिका में मेरी बयान को लेकर झूठ फैला रही है. दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव (DUSU Election 2024-25) को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. 27 सितंबर 2024 को मतदान होने हैं और 28 सितंबर को DUSU चुनाव के नतीजे घोषित होने के साथ ही छात्र नेताओं का एक नया पैनल मिल जाएगा. वहीं, अमेरिका में होने वाले क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले अमेरिकी सांसदों के एक द्विदलीय समूह ने शुक्रवार को अमेरिकी कांग्रेस में ‘क्वाड कॉकस’ का गठन कर लिया और इसकी घोषणा कर दी. पढ़ें शनिवार की पांच बड़ी खबरें...

1. दिल्ली की तीसरी महिला CM बनीं आतिशी, जानें- इनसे पहले किस-किस ने संभाली राजधानी की कमान

आतिशी ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. उनसे पहले बीजेपी की ओर से सुषमा स्वराज और कांग्रेस की ओर से शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

2. जालंधर: बर्फ बनाने वाली फैक्ट्री में गैस लीक, एक की मौत, इलाका सील

पंजाब के जालंधर में एमबीडी बुक्स की बिल्डिंग के पास बनी बर्फ की फैक्ट्री में गैस रिसाव से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 3 लोगों को बचाकर बाहर निकाल लिया गया है. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को भी बाहर निकाला गया. पुलिस का कहना है कि एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

Advertisement

3. 'BJP मेरे बयान को लेकर झूठ फैला रही', सिख वाले कमेंट पर राहुल गांधी की सफाई

राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने आरक्षण और सिखों को लेकर विवादित बयान दिया. इस पर अब पहली बार नेता विपक्ष राहुल की सफाई सामने आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अमेरिका में मेरी बयान को लेकर झूठ फैला रही है.

4. डीयू के 'मटका मैन'... जिन्हें DUSU चुनाव में NSUI ने बनाया अध्यक्ष पद का उम्मीदवार

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में छात्र संघ चुनाव (DUSU Election 2024-25) को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. ABVP और NSUI ने चारों पदों के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. 27 सितंबर 2024 को मतदान होने हैं और 28 सितंबर को DUSU चुनाव के नतीजे घोषित होने के साथ ही छात्र नेताओं का एक नया पैनल मिल जाएगा.

5. क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिकी कांग्रेस में ‘क्वाड कॉकस’ का गठन

अमेरिका में होने वाले क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले अमेरिकी सांसदों के एक द्विदलीय समूह ने शुक्रवार को अमेरिकी कांग्रेस में ‘क्वाड कॉकस’ का गठन कर लिया और इसकी घोषणा कर दी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के नेताओं को क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए डेलावेयर के विलमिंगटन स्थित अपने आवास में आमंत्रित किया है. क्वाड नेता शिखर सम्मेलन के दौरान बुनियादी ढांचे, समुद्री सुरक्षा, सार्वजनिक-निजी भागीदारी, जलवायु, स्वास्थ्य, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों तथा अंतरिक्ष जैसे विषयों पर प्रमुख पहलों पर चर्चा कर सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement