प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के पहले राजकीय दौरे पर मंगलवार सुबह रवाना हो गए हैं. उनका अमेरिका दौरा 21 जून से शुरू होकर 24 जून को खत्म होगा. आज विश्व प्रसिद्ध ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी. वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में भी भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा निकाली गई. संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर 20 जून को विश्व गद्दार दिवस मनाने की अपील की है. ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसा मामले में सीबीआई ने सोरो सेक्शन के सिग्नल जेई का घर सील कर दिया है. कानपुर में हत्या की एक हैरान कर देने वाली वारदात हुई. जहां खेल-खेल में एक लड़के की हत्या कर दी गई.
1- अमेरिका की पहली स्टेट विजिट पर रवाना हुए PM मोदी, जानें 4 दिन के दौरे में क्या होगा खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के पहले राजकीय दौरे (state visit) पर मंगलवार सुबह रवाना हो गए हैं. उनका अमेरिका दौरा 21 जून से शुरू होकर 24 जून को खत्म होगा. यहां से प्रधानमंत्री मिस्र के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के न्योते पर अमेरिका गए हैं. उनकी इस विजिट की खास बात यह है कि वह दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले पहले भारतीय पीएम होंगे.
2- पुरी में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, अमित शाह ने अहमदाबाद में की मंगल आरती
आज विश्व प्रसिद्ध ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी. वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में भी भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा निकाली गई है. मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने पहिंद विधि करके रथ यात्रा की शुरुआत कर दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सपरिवार मंगला आरती की. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर सभी को रथ यात्रा की बधाई दी है.
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर 20 जून को विश्व गद्दार दिवस मनाने की अपील की है. यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को लिखे पत्र में संजय राउत ने कहा कि 20 जून को विश्व गद्दार दिवस के रूप में मान्यता दी जाए. जैसे 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है.
4- बालासोर स्टेशन के सिग्नल JE का घर CBI ने किया सील, पूछताछ के बाद से है लापता
ओडिशा रेल हादसे के बाद सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस कड़ी में सोमवार को सामने आया है कि सीबीआई ने सोरो सेक्शन के सिग्नल जेई का घर सील कर दिया है. सिग्नल जेई परिवार सहित लापता है. हादसे के बाद इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करने का अंदेशा जताया गया था.
5- क्रिकेट में खून खराबा: क्लीन बोल्ड होते ही बैट्समैन ने बॉलर को मैदान में ही जान से मार डाला
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हत्या की एक हैरान कर देने वाली वारदात हुई. जहां खेल-खेल में एक लड़के की हत्या कर दी गई. दरअसल कुछ लड़के आपस में क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान बॉलर ने बैट्समैन को क्लीन बोल्ड कर दिया. इससे बल्लेबाज इतना नाराज हो गया कि उसने बॉलर की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.