आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 20 फरवरी 2022 की खबरें और समाचार: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने रविवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात की है. विक्रम सिंह मजिठिया ने कहा है कि शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी (BSP) गठबंधन सत्ता में आती है तो पार्टी चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन करने का फैसला करेगी. पढ़िए, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
'यह तो बस शुरुआत...' पवार, ममता के बाद अब उद्धव से मिले तेलंगाना CM केसीआर
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) मुंबई के दौरे पर हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने रविवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात की है. उद्धव ठाकरे और केसीआर ने ठाकरे के आवास वर्षा में पत्रकारों से बात की. उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारा हिंदुत्व बदला लेने को लेकर नहीं है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आएंगे और जाएंगे लेकिन राष्ट्र रहेगा. ऐसी स्थिति में राष्ट्र का भविष्य क्या है. किसी को पहल करने की जरूरत थी और हमने की. हम लंबे समय से मिलना चाहते थे और फाइनली हम मिले. ये मुलाकात अच्छी रही.
Punjab: वोटिंग के बीच बिक्रम मजीठिया का बड़ा बयान, जरूरत पड़ी तो BJP से करेंगे गठबंधन
पंजाब में आज (20 फरवरी) विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई. इस बीच शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी (BSP) गठबंधन सत्ता में आती है तो पार्टी चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन करने का फैसला करेगी. इस बार बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठा और अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ रहे हैं. अमृतसर पूर्व सीट से उनकी टक्कर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से है.
शिवराज ने अखिलेश को बताया औरंगजेब, पूछा- अहमदाबाद बम विस्फोट से जुड़े सैफ से क्या है संबंध
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को आज का औरंगजेब बताया है. अहमदाबाद बम ब्लास्ट में आये फैसला का जिक्र करते हुए कहा कि आरोपी मोहम्मद सैफ का पिता समाजवादी पार्टी का नेता है. अखिलेश जवाब दो कि आखिर में आतंकवादियों पर इतनी रियायत क्यों रहते हो. शिवराज सिंह चौहान देवरिया में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र चौरसिया के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे.
Ukraine-Russia Crisis: यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी
यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास की ओर से वहां रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. कहा गया है कि यूक्रेन में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी भारतीय छात्रों और नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल यूक्रेन छोड़ दें. भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि कॉमर्शियल फ्लाइट और चार्टर फ्लाइट्स उपलब्ध हो सकती हैं.
होली से पहले EPFO कर सकता है नई पेंशन स्कीम का ऐलान, इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
होली से पहले 15,000 रुपये से ज्यादा की मंथली बेसिक सैलरी (Monthly Basic Salary) पाने वाले कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) की सौगात मिल सकती है. इस इनकम ग्रुप (Income Group) के लोग लंबे समय से ज्यादा पेंशन वाली स्कीम (Increased Pension Scheme) की मांग करते रहे हैं. अब न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि रिटायरमेंट फंड (Retirement Fund) से संबंधित संगठन EPFO ऐसे कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) लाने पर विचार कर रहा है, जिनकी मंथली बेसिक सैलरी 15,000 रुपये से ज्यादा है और वे कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 (ईपीएस-95) में रूप से कवर नहीं हैं.