scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 02 सितंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ एशिया कप में रवींद्र जडेजा के बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात दंगे मामले में तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है.

Advertisement
X
तीस्ता सीतलवाड़ को मिली जमानत
तीस्ता सीतलवाड़ को मिली जमानत

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ एशिया कप में रवींद्र जडेजा के बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात दंगे मामले में तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. Asia Cup 2022: एशिया कप के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोटिल रवींद्र जडेजा टूर्नामेंट से बाहर

यूएई में एशिया कप खेल रही टीम इंडिया को टूर्नामेंट के बीच में ही तगड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के चलते बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है. जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्ले से शानदार खेल दिखाते हुए 35 रनों की पारी खेली थी.

2. गुजरात दंगा: तीस्ता सीतलवाड़ को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

गुजरात दंगे मामले में गिरफ्तार की गईं तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने कहा है कि उनकी रेगुलर बेल पर हाई कोर्ट फैसला सुना सकता है. अभी के लिए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी गई है. आदेश में कोर्ट ने ये भी साफ कर दिया है कि तीस्ता को अपना पासपोर्ट सरेंडर करना पड़ेगा. जब तक हाई कोर्ट से उन्हें रेगुलर बेल नहीं मिल जाती, वे देश के बाहर नहीं जा सकतीं. वहीं तीस्ता को इस मामले में जांच एजेंसियों को लगातार अपना सहयोग देना होगा.

Advertisement

3. सोनाली फोगाट की मौत के राज खोलेंगी तीन डायरियां? PA सुधीर पर जीजा के बयान से उलझी गुत्थी

सोनाली फोगाट के मौत वाले मामले में गोवा पुलिस की जांच ने रफ्तार पकड़ ली है. इस समय गोवा पुलिस हरियाणा पहुंची हुई है, उसकी जांच का दायरा काफी बढ़ चुका है. पुलिस द्वारा इस समय सोनाली के संत नगर वाले घर की तलाशी ली जा रही है. चार घंटे के करीब वहां समय बिताया गया है, टिक टॉक स्टार का एक लॉकर भी सील हुआ है. पुलिस को मौके से तीन डायरियां भी मिली हैं, केस से क्या कनेक्शन है, अभी तक स्पष्ट नहीं.

4. अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी है ये कंपनी, दो दिनों से शेयरों में तूफानी तेजी

अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है. शेयर अपने एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. जिससे इस कंपनी के शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न मिला है. दरअसल, सिर्फ दो कारोबारी दिन के अंदर रिलायंस पावर के शेयर 37 फीसदी तक चढ़ चुका है. जबकि पिछले एक महीने Reliance Power के Share 64 फीसदी से ज्यादा भाग चुका है. वहीं एक साल में 75 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.  

Advertisement

5. अफगानिस्तान: जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में ब्लास्ट, मौलवी समेत 20 लोगों की मौत, 200 घायल

पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरांत प्रांत की एक भीड़भाड़ वाली मस्जिद में शुक्रवार को हुए विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में मस्जिद के मौलवी मौलाना मुजीब उर रहमान अंसारी भी शामिल हैं. इस हमले में 200 लोगों के घायल होने की खबर है. यह हमला गुजरगाह मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मस्जिद के भीतर ही हुआ. हेरात के गवर्नर के प्रवक्ता का कहना है कि यह दरअसल आत्मघाती हमला था.

Advertisement
Advertisement