scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 अक्टूबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar),19 अक्टूबर 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीत लिया है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर जुर्माने का ऐलान कर दिया गया है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (पीटीआई)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (पीटीआई)

खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीत लिया है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर जुर्माने का ऐलान कर दिया गया है. जानिए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. Congress President Result: मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए BOSS, 24 साल बाद पार्टी को गैर गांधी अध्यक्ष मिला 

मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार शशि थरूर को 6,825 वोट से मात दी. खड़गे को 7897 वोट मिले. वहीं, शशि थरूर के खाते में 1072 वोट आए. शशि थरूर ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि मेरा मानना ​​है कि हमारी पार्टी का पुनरुद्धार वास्तव में आज शुरू हो गया है. 

2. दिल्ली में पटाखे फोड़ने वालों की खैर नहीं! 6 महीने की सजा और लगेगा इतना जुर्माना

दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध तो पहले ही लगा दिया गया था, अब सरकार ने एक और फरमान जारी कर जुर्माने का भी ऐलान कर दिया है. अगर राजधानी में कोई भी शख्स पटाखे फोड़ता पाया गया तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा, वहीं उसे 6 महीने जेल में भी काटने पड़ सकते हैं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी है.

Advertisement

3. ग्रीस बॉर्डर पर निर्वस्त्र मिले 92 लोग, मंत्री ने कहा- तुर्की शर्म करे

ग्रीस और तुर्की बॉर्डर पर निर्वस्त्र मिले 92 प्रवासियों की खबर फैलते ही जहां एक ओर ग्रीस और तुर्की के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, तो वहीं संयुक्त राष्ट्र ने इस घटना की निंदा की है. तुर्की की उत्तरी सीमा से ग्रीक पुलिस ने जिन सभी निर्वस्त्र प्रवासियों को रेस्क्यू किया है, उनमें कई लोग घायल भी हैं. अभी तक यह नहीं पता चला है कि इन लोगों ने कपड़े क्यों नहीं पहने हुए थे या इनके कपड़ों को कहां उतरवा दिया गया. 

4. पहले विला... अब हवेली, 6 महीने में Mukesh Ambani ने दुबई में खरीदा दूसरा घर

दिग्गज भारतीय उद्योगपति और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. दरअसल, रिलायंस चेयरमैन (Reliance Chairman) ने बीते दिनों दुबई (Dubai) में 80 मिलियन डॉलर में एक रेडिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदी थी और अब इससे दोगुनी कीमत पर एक आलीशान हवेली खरीदी है. इस हवेली की कीमत करीब 163 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. 

5. Jay Shah Vs PCB: 'बंट जाएंगे देश...', जय शाह के बयान पर बिफरा PCB, बोला- तुरंत बैठक बुलाइए

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से बीसीसीआई सचिव जय शाह के बयान पर आधिकारिक जवाब दिया गया है. जय शाह ने मंगलवार को कहा था कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करवाया जाएगा. अब पीसीबी ने कहा है कि इस तरह का बयान नियमों के खिलाफ है, इसको लेकर तुरंत एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग बुलाई जानी चाहिए.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement