खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा. शनिवार को दिल्ली पुलिस को श्रद्धा मर्डर केस में एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आफताब दिखाई दे रहा है. इसके अलावा पुलिस ने फ्लैट से श्रद्धा और आफताब के कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. अटकलें हैं कि टी-20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जा सकता है.
आफताब के कपड़े, CCTV फुटेज और जंगल में छानबीन... श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को मिले ये बड़े सबूत
दिल्ली पुलिस को श्रद्धा मर्डर केस में एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आफताब दिखाई दे रहा है. इसके अलावा पुलिस ने फ्लैट से श्रद्धा और आफताब के कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस गुरुग्राम भी गई थी, जहां मेटल डिटेक्टर के जरिए कई जगहों पर छानबीन की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला और टीम वापस लौट आई.
कप्तानी छिनने की अटकलों के बीच सामने आए रोहित शर्मा, नए मिशन पर जुटे
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट में हलचल मची है. बीसीसीआई ने शुक्रवार को सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है और अब टीम इंडिया एक नई राह पर चल निकलने के लिए तैयार है. खबरें ये भी हैं कि बीसीसीआई अब अलग-अलग कप्तान की थ्योरी पर वापस लौट सकता है और टी-20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा की कप्तानी वापस ली जा सकती है.
क्यों नहीं चल रहीं बॉलीवुड फिल्में, क्या है बायकॉट ट्रेंड की वजह? प्रसून जोशी ने बताया
साहित्य आजतक 2022 के मंच पर बॉलीवुड के फेमस लेखक, गीतकार और सीबीएफसी के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने शिरकत की. प्रसून हमेशा अपनी उपस्थिति से हर बार साहित्य आजतक के मंच को और रोशन करते हैं. इस बार उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों के ना चलाने और बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड समेत कई चीजों के बारे में बात की.
Putin ने तैनात किया 'पूअर मैन्स न्यूक', ये बम किसी को भी भाप बना देता है... जानिए इस हथियार की खासियत
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर अब Poor Man Nuke बमों और मिसाइलों से हमला करना शुरू कर दिया है. ये हथियार इतने घातक हैं कि ये इंसान को भाप बना दे. ये असल में थर्मोबेरिक बम हैं, जो तेजी से बेहद अत्यधिक तापमान वाली गर्मी फेंकते हैं. यानी आग. इससे बंकर तक उड़ाए जा सकते हैं.
इंसानों के पास 7.80 लाख साल पहले भी थे ओवन, स्टडी में खुलासा
माइक्रोवेव ओवन का इस्तेमाल आप कुछ सालों से कर रहे होंगे. लेकिन हमारे पूर्वज 7.80 लाख साल पहले इसका इस्तेमाल मछली पकाने के लिए करते थे. यह खुलासा एक नई स्टडी में हुआ है. खुलासा भी कैसे हुआ? एक मछली के दांत से जानकारी मिली, फिर आगे की जांच की गई.