scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 मई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी के बीच TMC के साथ पार्टी के संबंधों को लेकर विवाद के बीच कोलकाता में प्रदेश कांग्रेस भवन में मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीरों पर काली स्याही पोत दी गई. 

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीरों पर काली स्याही पोत दी गई
मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीरों पर काली स्याही पोत दी गई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी के बीच TMC के साथ पार्टी के संबंधों को लेकर विवाद के बीच कोलकाता में प्रदेश कांग्रेस भवन में मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीरों पर काली स्याही पोत दी गई. सांसद स्वाति मालीवाल की कथित पिटाई के केस में दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की टीम रविवार को मुख्यमंत्री आवास के अंदर प्रिंटर, लैपटॉप लेकर पहुंची.

अधीर को खड़गे की चेतावनी से बंगाल के कार्यकर्ता नाराज! कांग्रेस अध्यक्ष की तस्वीरों पर पोती स्याही

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी के बीच TMC के साथ पार्टी के संबंधों को लेकर विवाद के बीच कोलकाता में प्रदेश कांग्रेस भवन में मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीरों पर काली स्याही पोत दी गई. कोलकाता में विधान भवन के सामने कांग्रेस के कई होर्डिंग लगे हुए हैं, इन होर्डिंग पर खड़गे समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की तस्वीरें लगी हुई हैं. रविवार को होर्डिंग पर खड़गे की तस्वीरों पर स्याही पोत दी गई है. होर्डिंग पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भी तस्वीरें हैं. लेकिन उन तस्वीरों पर स्याही का निशान तक नहीं है. जैसे ही ये मामला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत स्याही लगे होर्डिंग्स और बैनर हटा दिए.

Advertisement

स्वाति मालीवाल केस: CM आवास से CCTV का DVR जब्त कर ले गई दिल्ली पुलिस, जांच के लिए आज प्रिंटर-लैपटॉप भी लेकर पहुंची

सांसद स्वाति मालीवाल की कथित पिटाई के केस में दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की टीम रविवार को मुख्यमंत्री आवास के अंदर प्रिंटर, लैपटॉप लेकर पहुंची. कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस की टीम यहां से सीसीटीवी का डीवीआर अपने साथ लेकर बाहर निकली. कल ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस ली थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के वक्त का फुटेज नहीं मिला है. पुलिस ये भी कह रही है कि बिभव जांच में स सहयोग नहीं कर रहा है.

Rohit Sharma Video Viral: हिटमैन रोहित शर्मा भड़के, पर्सनल वीडियो चलाने पर चैनल को सुनाई खरी-खरी

Rohit Sharma Video Viral: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से फ्री हुए हैं. उनकी टीम मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. अब रोहित जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में जुट गए हैं. मगर इसी बीच रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स के बीच सनसनी मचा दी. पोस्ट देखकर लगता है कि रोहित ने काफी गुस्से में यह बात लिखी है. दरअसल, रोहित ने इस पोस्ट के जरिए आईपीएल के ब्रॉडकास्टर चैनल को खरी-खरी सुनाई है.

Advertisement

5 लाख में देते थे B-Pharma की डिग्री... UPSTF के हत्थे चढ़े दो शातिर, PCI के बड़े अफसरों से सांठगांठ

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यूपी एसटीएफ (UPSTF) ने गाजीपुर इलाके से फर्जी डिग्री बनवाने और उसके आधार पर MBBS और अन्य मेडिकल कोर्स में एडमिशन के नाम पर ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों की फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) के कर्मचारियों के साथ सांठगांठ थी. उनके साथ मिलकर दोनों फर्जी डिग्री बनाकर लोगों को 5 लाख रुपये में देते थे.

पश्चिम बंगाल: झाड़ग्राम से BJP के सांसद रहे कुनार हेम्ब्रम TMC में शामिल, पिछले दिनों छोड़ी थी पार्टी

एक तरफ पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी रैली कर रहे हैं और दूसरी ओर एक सांसद जो पहले भाजपा में थे रविवार को TMC में शामिल हो गए. लोकसभा के पांचवे चरण के चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के निवर्तमान सांसद कुनार हेम्ब्रम रविवार को TMC में शामिल हो गए. वे इस बार पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे थे. भाजपा ने इस बार कुनार हेम्ब्रम की जगह झाड़ग्राम सीट से डॉक्टर प्राणनाथ टुडू को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने टिकट नहीं दिए जाने के बाद पहले ही BJP से बाहर होने की घोषणा कर दी थी. रविवार को हेम्ब्रम अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले झाड़ग्राम सीट पर दिलचस्प राजनीति देखने को मिल सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement