ATS की पूछताछ के बाद सीमा हैदर के पहले और अब के बयानों में अंतर पाया गया है. वहीं उसके दिए दस्तावेजों को लेकर भी ATS को शक है. सीमा की उम्र को लेकर भी सस्पेंस है. वहीं पाकिस्तान में रहने वाले उसके परिवार को लोगों पाकिस्तान की सेना में शामिल हैं, ऐसी जानकारी सामने आई है. वहीं, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी का एक फोटो शेयर किया है, ये तस्वीर इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त की है, जिसमें सोनिया ऑक्सीजन मास्क लगाए बैठी हैं. दरअसल, राहुल और सोनिया गांधी जब बेंगलुरू में विपक्ष की बैठक में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. तब उनकी फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. इस फोटो के साथ राहुल ने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है. जानें, बुधवार शाम की टॉप पांच खबरें.
1) क्या सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा? यूपी के स्पेशल DG प्रशांत कुमार ने दिए बड़े संकेत
ATS की पूछताछ के बाद सीमा हैदर के पहले और अब के बयानों में अंतर पाया गया है. वहीं उसके दिए दस्तावेजों को लेकर भी ATS को शक है. सीमा की उम्र को लेकर भी सस्पेंस है. वहीं पाकिस्तान में रहने वाले उसके परिवार को लोगों पाकिस्तान की सेना में शामिल हैं, ऐसी जानकारी सामने आई है.
2) इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त विमान में ऑक्सीजन मास्क लगाए दिखीं सोनिया गांधी, राहुल ने शेयर की फोटो
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी का एक फोटो शेयर किया है, ये तस्वीर इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त की है, जिसमें सोनिया ऑक्सीजन मास्क लगाए बैठी हैं. दरअसल, राहुल और सोनिया गांधी जब बेंगलुरू में विपक्ष की बैठक में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. तब उनकी फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. इस फोटो के साथ राहुल ने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है.
3) 17 दिन में 31 बिल पास कराएगी मोदी सरकार, संसद के मॉनसून सत्र में कौन-कौन से विधेयक होंगे पेश?
संसद के मॉनसून सत्र में जिन विधेयकों को पेश किया जाना है, उनमें एक अहम विधेयक दिल्ली सरकार से जुड़ा हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार विधेयक एक अहम बिल है, जिसमें दिल्ली विधानसभा और उपराज्यपाल की शक्तियों और जिम्मेदारियों में संशोधन शामिल है.
4) झूठी है सीमा हैदर और सचिन की शादी की बात! नेपाल के मंदिर पहुंचने पर हुआ ये खुलासा
सीमा हैदर और सचिन का एक झूठ सामने आया है. IB के मुताबिक, दोनों ने कहा था कि सीमा 13 मई को भारत-नेपाल सीमा सुनौली सेक्टर और सीतामढ़ी सेक्टर से भारत में दाखिल हुई थी. लेकिन जब रिपोर्ट सामने आई तो पता चला दोनों झूठ बोल रहे थे. वहां उस दिन किसी भी थर्ड नेशन सिटिजन की एंट्री नहीं पाई गई.
5) सियाचिन के मिलिट्री कैंप में लगी आग, एक कैप्टन शहीद, तीन जवान घायल
सियाचिन ग्लेशियर के सैन्य शिविर में आग लगने की यह घटना बुधवार तड़के 3.30 बजे हुई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक अधिकारी की पहचान रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमन सिंह के तौर पर की गई है. घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है.