पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर साहिब जाने की इजाजत नहीं मिली है. प्रदूषण से बिगड़े हालात को काबू करने के लिए दिल्ली के बाद अब एनसीआर में भी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले टी-20 में टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. वहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पीएम मोदी को काला झंडा दिखाने वाली सपा नेत्री पर केस दर्ज कर लिया गया है.
1. प्रदूषण का कसता शिकंजा, दिल्ली-NCR में सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति भयावह होती जा रही है. राजधानी दिल्ली के बाद अब यूपी के गौतमबुद्ध नगर और मुजफ्फरनगर में भी स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश सुना दिया गया है. गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने आदेश दिया है कि 21 नवंबर तक गौतमबुद्ध नगर में सभी स्कूल और कालेज बंद रहने वाले हैं. इधर गुरुग्राम समेत दिल्ली-एनसीआर के सभी इलाकों में भी स्कूल-कॉलेज बंद करने को कहा गया है.
2. करतारपुर जाने की तैयारी में सिद्धू, लेकिन CM चन्नी के साथ आज जाने की नहीं मिली इजाजत
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को आज करतारपुर साहिब जाने की इजाजत नहीं मिली है. आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कैबिनेट के कई मंत्री 14 लोगों के जत्थे के साथ करतारपुर साहिब के दर्शन करेंगे. अब सिद्धू 20 नवंबर को करतारपुर साहिब के दर्शन करेंगे. सिद्धू के मीडिया सलाहकार ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को आवेदन दिया था.
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है. जयपुर के सवाई मानसिंग स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की. एक वक्त पर टीम इंडिया आसानी से मैच जीतती हुई दिख रही थी, लेकिन बाद में मैच फंस गया और आखिरी ओवर तक पहुंचा. लेकिन अंत में ऋषभ पंत ने चौका लगाकर बाद में टीम इंडिया को जीत दिला दी.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. सपना चौधरी पर डांस कार्यक्रम रद्द करने और टिकट के पैसे वापस नहीं करने का आरोप है. अब इस मामले में कोर्ट में अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी. ये मामला तीन साल पुराना है. अक्टूबर 2018 में एक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें सपना चौधरी पहुंची ही नहीं थीं.
5. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर PM मोदी को काला झंडा दिखाने वाली सपा नेत्री के खिलाफ FIR दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर प्रधानमंत्री मोदी को काला झंडा दिखाने वाली समाजवादी पार्टी की नेत्री रीता यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने महिला के खिलाफ स्थानीय थाने में धारा 153A (1)(B) के तहत केस दर्ज किया है. महिला को कोर्ट में पेश किया गया था. हालांकि, इस मामले में अभी तक गिरफ्तार महिला की ओर से कुछ कहा नहीं गया है.
े