scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 मई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 मई 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आजतक से खास बातचीत की. सीएम केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी ने आजतक से खास बातचीत की
प्रियंका गांधी ने आजतक से खास बातचीत की

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 मई 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आजतक से खास बातचीत की. सीएम केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने दीजिए, अगले 6 महीने के अंदर 'पाक अधिकृत कश्मीर' भी भारत का हिस्सा होगा. भारी कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल के खरीदार हिंदुजा ग्रुप को अधिग्रहण करने में अभी और वक्‍त लगेगा. NEET पेपर सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़, 2 MBBS छात्र समेत चार गिरफ्तार, पटना से राजस्थान तक जुड़े हैं तार.

'हमें भी गर्व है कि चाय वाले का बेटा PM बना क्योंकि कांग्रेस ने ऐसा लोकतंत्र बनाया', बोलीं प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता और लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने आजतक से खास बातचीत की है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें पीएम ने कहा था कि कांग्रेस को यह बात पच नहीं रही है कि एक चाय वाले का बेटा दस साल से देश का प्रधानमंत्री है. प्रियंका ने कहा, "यह विचार एकदम गलत है. इस बात के लिए सिर्फ उन्हें (पीएम मोदी को) ही नहीं मुझे भी गर्व है."

'कल सभी नेताओं के साथ BJP मुख्यालय जाऊंगा, जिसे अरेस्ट करना है...', विभव की गिरफ्तारी के बाद बोले CM केजरीवाल

स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा, 'कल मैं 12 बजे अपने सभी नेताओं के साथ बीजेपी के मुख्यालय आ रहा हूं. आपको जिसको गिरफ्तार करना हो कर लीजिए. इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया, संजय सिंह को जेल में डाल दिया, आज मेरे पीए को जेल में डाल दिया, अब ये कह रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी जेल में डालेंगे जो अभी-अभी लंदन से लौटे हैं, थोड़े दिनों में कह रहे हैं कि सौरभ भारद्वाज को भी जेल में डालेंगे, आतिशी को भी जेल में डालेंगे.'

Advertisement

'... तो अगले 6 महीने के अंदर 'पाक अधिकृत कश्मीर' भी भारत का हिस्सा होगा', बोले CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने दीजिए, अगले 6 महीने के अंदर 'पाक अधिकृत कश्मीर' भी भारत का हिस्सा होगा." मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पाकिस्तान को पीओके को बचाना भी मुश्किल हो रहा है. ये नया भारत है, बिना रुके, बिना डिगे, बिना हटे और बिना डरे आज मोदी जी के नेतृत्व में विकास की यात्रा को आगे बढ़ा रहा है. कांग्रेस की सरकार के समय क्या होता था. आतंकवाद होता था. मुंबई में जब विस्फोट हुए तो कांग्रेस क्या कहती थी कि आतंकवादी सीमा पार के हैं. अरे सीमा पार के हैं तो आपकी मिसाइल कब के लिए हैं. जैसे मोदी जी ने एयर स्ट्राइक करके. सीधे पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवाद को पूरी तरह तबाह किया.

10 दिन का और समय दे दीजिए... कंपनी बेचने के लिए Anil Ambani की RBI से गुहार

भारी कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल के खरीदार हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) को अधिग्रहण करने में अभी और वक्‍त लगेगा. क्‍योंकि रिलायंस कैपिटल के प्रशासक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से गुहार लगाई है और 10 दिन का समय मांगा है. रिलायंस कैपिटल ने हिंदुजा ग्रुप की कंपनी को संपत्ति ट्रांसफर करने के लिए इस समय की मांग की है. रिलायंस कैपिटल की संपत्ति हिंदुजा समूह की कंपनी को ट्रांसफर करने की टाइम लिमिट शुक्रवार तक थी. देश के केंद्रीय बैंक ने संपत्ति ट्रांसफर करने के लिए 17 नवंबर 2023 को मंजूरी दी थी. यह मंजूरी सिर्फ 6 महीने के लिए वैलिड थी. 

Advertisement

NEET पेपर सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़, 2 MBBS छात्र समेत चार गिरफ्तार, पटना से राजस्थान तक जुड़े हैं तार

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET की परीक्षा देश की सबसे बड़ी और कठिनमत परीक्षाओं में से एक है. हर साल लगभग 23 से 24 लाख उम्मीदवार मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिबिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) में बैठते हैं. उम्मीदवारों की इतनी बड़ी संख्या होने की वजह से परीक्षा को लेकर कई कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाते हैं, बावजूद इसके कुछ लोग 05 मई को आयोजित हुई नीट परीक्षा सेंधमारी करने में कामयाब हो गए. हालांकि दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सॉल्वर गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement