scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 जून 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 जून, 2025 की खबरें और समाचार: कनाडा में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में भारत की धमक देखने को मिली. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर फास्टैग एनुअल पास की घोषणा की.

Advertisement
X
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनानास्किस में जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान फोटो खिंचवाने से पहले हाथ मिलाते हुए (फोटो: Reuters)
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनानास्किस में जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान फोटो खिंचवाने से पहले हाथ मिलाते हुए (फोटो: Reuters)

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. कनाडा में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में भारत की धमक देखने को मिली. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर फास्टैग एनुअल पास की घोषणा की. इनके अलावा, राजा रघुवंशी हत्याकांड में छठे किरदार संजय वर्मा के नाम का खुलासा होने से मामला और उलझ गया. पढ़ें बुधवार शाम की 10 बड़ी खबरें.

PM मोदी की 10 घंटे में 12 मीटिंग, वर्ल्ड लीडर्स से बॉन्डिंग... G-7 समिट में दिखी भारत की धमक

कनाडा में आयोजित हुए जी7 शिखर सम्मेलन में भारत की धमक देखने को मिली. पीएम मोदी ने जी-7 की बैठक से अलग 10 घंटे के भीतर 12 द्विपक्षीय बैठकें कीं. वैश्विक नेताओं के साथ पीएम मोदी की मजबूत बॉन्डिंग भी इन बैठकों के दौरान देखने को मिली.
 
FASTag Annual Pass: फास्टैग पर नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान! 3,000 रुपये में मिलेगा एनुअल-पास, जानें कब और कैसे होगा एक्टिव

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर फास्टैग एनुअल पास की घोषणा की. ये पास 15 अगस्त 2025 से मिलेंगे. 3,000 रुपये में मिलने वाला यह फास्टैग एनुअल पास एक साल या 200 यात्राओं (जो भी पहले हो) तक वैध रहेगा. तय सीमा पूरी होने पर पास को दोबारा रिन्यू कराना होगा.

Advertisement

पति, पत्नी, प्रेमी और वो... राजा रघुवंशी मर्डर केस में छठे किरदार संजय वर्मा के नाम का खुलासा, और उलझ गई मिस्ट्री

राजा रघुवंशी हत्याकांड में छठे किरदार की एंट्री भी हो गई है. इस मामले में सोनम के साथ एक और शख्स का नाम सामने आया है, जो संजय वर्मा है. जांच में जुटी शिलांग पुलिस को जो जानकारी हाथ लगी है, उससे यह मामला सुलझने के बजाय और भी उलझ गया है.

आज इंडियन नेवी को मिलने जा रहा अत्याधुनिक जहाज INS अर्णाला... जानिए ये एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शैलो वाटरक्राफ्ट कैसे बढ़ाएगा ताकत

भारतीय नौसेना 18 जून 2025 को पहला पनडुब्बी-रोधी शैलो वॉटर क्राफ़्ट आईएनएस अर्णाला जहाज शामिल करेगी. यह समारोह विशाखापत्तनम में होगा, जिसमें CDS जनरल अनिल चौहान मौजूद रहेंगे. आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक ये युद्धपोत नौसेना की ताक़त बढ़ाएगा. 

150 New Trains: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, जल्द चलाई जाएंगी 150 नई ट्रेनें

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार कर रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया कि देश में जल्द ही 150 नई पैसेंजर ट्रेनें शुरू की जाएंगी, जो खासतौर पर कम दूरी के यात्रियों को राहत प्रदान करेंगी. 1200 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं और 100 MEMU, 50 नमो भारत ट्रेनें शुरू होंगी.

Advertisement

भोपाल: 90 डिग्री वाले ब्रिज के डिजाइन में होगा बदलाव, रेलवे ने दी अतिरिक्त जमीन देने की सहमति

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बना ऐशबाग रेलवे ओवर ब्रिज उद्घाटन से पहले ही विवादों में घिर गया था. 90 डिग्री के खतरनाक मोड़ को लेकर उठे सवालों के बाद रेलवे ने डिज़ाइन में बदलाव के लिए अतिरिक्त ज़मीन देने की सहमति दे दी है. अब रेलिंग तोड़कर मोड़ को घुमावदार बनाया जाएगा और ब्रिज की चौड़ाई तीन फीट बढ़ेगी.

Monsoon Update: यूपी में मॉनसून ने दी दस्तक, राजस्थान में 17 दिन पहले एंट्री, इन राज्यों पर भी आया IMD अपडेट

मॉनसून इस साल तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है. 18 जून को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मॉनसून पहुंच गया. मध्य प्रदेश, गुजरात और झारखंड को भी मॉनसून ने पूरी तरह से ढक लिया है. बिहार के बड़े हिस्से में बारिश हो रही है. राजस्थान में भी मॉनसून बढ़ा है, जहां यह सामान्य से 17 दिन पहले पहुंचा.

SSC कॉन्स्टेबल GD का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें परिणाम, 50 हजार से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 17 जून को कांस्टेबल जीडी पदों के लिए अंतिम परिणाम घोषित किया. 53,690 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार ssc.gov.in या ssc.nic.in पर स्कोर देख सकते हैं. CBT, PST, PET, मेडिकल और दस्तावेज़ सत्यापन के ज़रिए चयन होगा. परीक्षा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की गई थी.

Advertisement

कार के ऑटोमैटिक ड्राइविंग सिस्टम से उड़ाया रियूजेबल रॉकेट... HONDA का कारनामा देख दुनिया हुई दंग

जापान की मशहूर कार कंपनी होंडा ने मंगलवार को अपने पहले रियूज़ेबल रॉकेट का सफल परीक्षण कर नया इतिहास रच दिया. यह परीक्षण होक्काइडो के ताइकी टाउन में हुआ, जहां 6.3 मीटर लम्बा रॉकेट 271.4 मीटर ऊंचाई तक गया और मात्र 37 सेंटीमीटर की त्रुटि से सटीक लैंडिंग की. होंडा कंपनी का लक्ष्य 2029 तक सबऑर्बिटल उड़ान का है.

Stock Market: लगातार दूसरे दिन टूटकर बंद हुआ बाजार, TATA से Adani तक के शेयर फिसले

शेयर बाज़ार बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ. दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई सेंसेक्स 138 अंक फिसलकर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ़्टी 24,900 के नीचे आ गया. इस दौरान टीसीएस से लेकर अडानी पोर्ट्स तक कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement