SSC GD Constable Result Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 17 जून को कांस्टेबल जीडी पदों के लिए अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट - ssc.gov.in या ssc.nic.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं.
एसएससी ने इस साल सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), असम राइफल्स (AR) में राइफलमैन (GD), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही के 53,690 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी. इन पदों के लिए परीक्षा 4 से 25 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा.
भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल हैं. उम्मीदवारों को सीबीटी मोड में उनकी योग्यता के आधार पर उनके राज्य, क्षेत्र और श्रेणी के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इस वर्ष आयोग द्वारा अंग्रेजी और हिंदी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में सीबीई आयोजित की गई थी.
How To Check SSC GD Constable Result 2025:
Step 1: रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक एसएससी वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
Step 2: इसके बाद होमपेज पर 'रिजल्ट' सेक्शन पर क्लिक करें.
Step 3: पीईटी/पीएसटी के लिए योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट पर क्लिक करें.
Step 4: एसएससी जीडी परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
Step 5: पीडीएफ में अपना रोल नंबर या नाम खोजने के लिए Ctrl + F का उपयोग करें.
Step 6: आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा, भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर रख लें.