आज मध्य प्रदेश की सभी सीटों और छत्तीसगढ़ की बची हुई सभी 70 सीटों पर मतदान हो रहा है. एमपी में कुछ जगहों पर बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों में भिडंत की खबर सामने आई है. छठ पर्व से पहले एलपीजी का कॉमर्शियल सिलेंडर 50 रुपये से अधिक सस्ता हुआ है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा. आज से छठ का महापर्व शुरु हो रहा है. पढ़ें आज की पांच प्रमुख खबरें -
MP-CG Voting Live Updates: MP की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर वोटिंग जारी, नरेंद्र तोमर की दिमनी सीट पर फायरिंग
मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज मतदान जारी है. एमपी के इंदौर, दिमनी, झाबुआ और भिंड, जबकि छत्तीसगढ़ के रायपुर से बवाल की कुछ घटनाएं सामने आई हैं. मुरैना की दिमनी सीट पर हवाई फायरिंग भी हुई. इस सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर चुनाव लड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में यह दूसरे चरण का मतदान है. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है. एमपी में 2 हजार 533 और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा.
टीम इंडिया ने 8 अक्टूबर 2023 को वर्ल्ड कप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, इसके बाद लगातार उसने वर्ल्ड कप में एक के बाद एक जीत दर्ज की. अब तक टीम इंडिया वर्ल्ड कप में कुल 10 मैच जीत चुकी है. अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की निगाहें 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला जीतने पर होगी. जहां उसका मुकाबला 5 बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से होगा.
छठ से पहले बड़ा तोहफा... इतना सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, चेक करें दिल्ली से मुंबई नई कीमत
दिवाली (Diwali) बीत चुकी है, लेकिन फेस्टिव सीजन चालू है. अब छठ महापर्व (Chhath Puja) की धूम है, इससे पहले ही पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बड़ी राहत दी है.जी हां LPG Cylinder की कीमत में कटौती की गई है और इसके दाम दिल्ली से मुंबई तक घट गए हैं. हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ये राहत कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर दी है और इसमें 50 रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है.
Chhath Puja 2023: आज से शुरू हो रहा है छठ का महापर्व, नोट करें 4 दिन का पूरा कार्यक्रम
हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पर्व पूरी आस्था के साथ मनाया जाता है. इस दिन षष्ठी माता और सूर्य देव की पूजा का विधान है. इसलिए इस पर्व को 'सूर्य षष्ठी' के नाम से भी पुकारा गया है .ये पर्व चार दिन तक चलता है. इस बार छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर यानी आज से हो रही है. छठ के पहले दिन आज अमृत योग और रवि योग बन रहे हैं. आइए आपको छठ पर्व का पूरा कार्यक्रम बताते हैं.
Weather Today: दिल्ली-गाजियाबाद में कोहरा, इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें देशभर के मौसम का हाल
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान कार्यालय के अनुसार गहरा दबाव उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा और अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है और शनिवार सुबह बांग्लादेश में कुरुपारा और मोंगला के बीच लैंडफॉल होगा. मौसम के इस सिस्टम की वजह से कुछ राज्यों में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी.