आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 जनवरी 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. पाकिस्तान आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर ईरान की एयरस्ट्राइक से भड़का हुआ है. ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले की जांच के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने एसआईटी का गठन किया है. मणिपुर में उपद्रवियों ने सुरक्षा में तैनात एक कमांडों की हत्या कर दी. फ्लाइट में 'मुक्का कांड' के बाद ट्विटर पर भिड़े शशि थरूर और सिंधिया. शिंदे गुट की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र स्पीकर और 14 विधायकों को नोटिस किया है.
एयरस्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने ईरान से राजदूत को बुलाया, अब चीन का भी आया बयान
पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर ईरान की एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान भड़का हुआ है. इस हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरान में मौजूद अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. इतना ही नहीं पाकिस्तान में ईरान के राजदूत जो फिलहाल ईरान में ही हैं. उन्हें दो टूक कह दिया गया है कि फिलहाल उन्हें पाकिस्तान लौटने की जरूरत नहीं है.
अब SIT करेगी बंगाल में ED टीम पर हमले की जांच, कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश
पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले की जांच के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने एसआईटी का गठन किया है. इसके साथ ही निर्देश दिए हैं कि केस डायरी और जांच का चार्ज राज्य पुलिस से लेकर एसआईटी को सौंपा जाए. एसआईटी के लिए सीबीआई अपने कुछ अधिकारियों के नाम नामित करेगी. ये एसआईटी राज्य को रिपोर्ट नहीं करेगी.
मणिपुर में बुधवार को एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. यहां उपद्रवियों ने सुरक्षा में तैनात एक कमांडों की हत्या कर दी. यह घटना तेंग्नौपाल जिले के मोरेह में हुई, जहां उपद्रवियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग की और सुरक्षा चौकी पर बम भी फेंके, जिसमें आईआरबी की मौत हो गई. मणिपुर गृह विभाग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से मेडिकल इमरजेंसी के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की है. साथ ही सैनिकों-हथियारों को हवाई मार्ग से भेजने की मांग की है.
फ्लाइट में 'मुक्का कांड' के बाद ट्विटर पर भिड़े शशि थरूर और सिंधिया
घने कोहरे के कारण पिछले कुछ दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स में देरी और कैंसिल होने की घटनाओं के बीच कई यात्रियों ने एयरलाइंस पर अपना गुस्सा निकाला. इतना ही नहीं, फ्लाइट लेट होने के कारण गुस्साए यात्री ने घोषणा कर रहे पायलट को मुक्का तक जड़ दिया. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी डीजीसीए और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं इसको लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पलटवार किया है.
शिंदे गुट की याचिका पर स्पीकर और 14 विधायकों को बॉम्बे हाईकोर्ट का नोटिस
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के मुख्य सचेतक भरतशेत गोगावले द्वारा दायर एक याचिका के जवाब में विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर और उद्धव ठाकरे के गुट के 14 विधायकों को नोटिस जारी किया है. याचिका में नार्वेकर के ठाकरे गुट के विधायकों को अयोग्य न ठहराने के फैसले को चुनौती दी गई है.