राजस्थान में शीत लहर का अलर्ट जारी आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 17 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: नमस्ते, आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 100 पार हो गया है. कोरोना का यह नया वैरिएंट अब 11 राज्यों तक पहुंच गया है. बाकी बड़ी खबरों के लिए आजतक.इन पर बने रहें.
पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के मैनी गांव से सुल्तानपुर जा रहे लोगों से भरी एसयूवी कार लखनऊ में नगराम थाना क्षेत्र के भौराकलां में नहर में गिर गई है.अभी शवों की तलाश जारी लेकिन तीन की मौके पर मौत हो चुकी है और चार लोगों के फंसे होने की आशंका है.
राजस्थान में मौसम विभाग ने प्रदेश में शीत लहर से अति शीत लहर तक का अलर्ट जारी कर दिया है. ये अलर्ट 3 दिन यानी 17, 18 और 19 दिसंबर के लिए जारी किया गया है. इस अलर्ट के मुताबिक राजस्थान के उत्तरी भाग के कुछ जिले, जिनमें चूरू, सीकर, झुंझुनू, हनुमानगढ़ शामिल है, में अति शीत लहर का प्रकोप रह सकता है. ( देव अंकुर का इनपुट)
कर्नाटक कांग्रेस विधायक रमेश कुमार के रेप को लेकर दिए गए विवादित बयान पर प्रियंका गांधी ने अपनी प्रतिक्रया दी है. सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्होंने इस बयान की निंदा की है और कहा है कि कोई ऐसे शब्द कैसे बोल सकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि रेप एक गंभीर अपराध है और इसको लेकर ऐसा नहीं बोला जा सकता.
पंजाब चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत से मुलाकात के बाद कैप्टन ने ऐलान कर दिया है कि आगामी चुनाव में उन लोगों की जीत होने जा रही है. शेखावत ने भी भरोसा जताया है कि दोनों पार्टियां साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाएंगी. खबर है कि कैप्टन अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं. ( मनजीत सेहगल और हिमांशु का इनपुट)
भारत में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 100 पार पहुंच गया है. कोरोना का नया वैरिएंट 11 राज्यों तक पहुंच गया है. हेल्थ मिनिस्ट्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने यह बयान दिया.

कांग्रेस ने हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं सोशल मीडिया कैंपेन की शुरुआत की है. कांग्रेस के सोशल मीडिया मैनेजर रोहन गुप्ता ने कहा कि असली हिंदू सत्य के लिए लड़ता है और हिंदुत्ववादी सत्ता के लिए. उन्होंने कहा कि भाजपा में दोगलापन है जिसका वह भंडाफोड़ करेंगे. (इनपुट - सुप्रिया भारद्वाज)
किसान आंदोलन से निकलने वाली पहली राजनीतिक पार्टी का कल ऐलान होगा. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने शनिवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक गुरनाम सिंह चढूनी अलग राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान करेंगे. (इनपुट - सतेंद्र चौहान)
समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव से आजतक ने खास बातचीत की. अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के साथ आने पर रामगोपाल यादव ने कहा कि शिवपाल यादव के साथ आने से फायदा होगा .कोई भी पार्टी साथ जुड़ जाए तो उसे फायदा होता है और शिवपाल यादव के आने से सबको अच्छा लगेगा क्योंकि शिवपाल यादव पहले साथ हुआ करते थे और परिवार एक साथ हुआ है. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी पार्टियों का सपा के साथ आना अच्छा है और शिवपाल यादव की पार्टी इस चुनाव में गेमचेंजर साबित होगी. (इनपुट - अशोक सिंघल)
रायबरेली में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जनता समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी है। भाजपा ने जनता को दिक्कत, ज़िल्लत और किल्लत दी है। योगी सरकार कहती है कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। मुख्यमंत्री जी केवल झूठ बोलना जानते हैं.
तमिलनाडु में एक प्राइवेट स्कूल की दीवार गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे 8वीं क्लास में पढ़ते थे, टॉइलेट की यह दीवार उस वक्त गिरी जब दोनों टॉइलेट में मौजूद थे. (इनपुट - अक्षय)
रेप वाले बयान पर बवाल के बाद कांग्रेस MLA रमेश कुमार ने आखिरकार माफी मांग ली है. उन्होंने कर्नाटक विधानसभा में कहा, 'अगर इससे महिलाओं को ठेस पहुंची है तो मुझे माफी मांगने में दिक्कत नहीं है. मैं अपने बयान पर माफी मांगता हूं.' कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमारविधानसभा में कहा है कि जब बलात्कार को रोका नहीं जा सकता तो लेटिए और मजे लीजिए.
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में मोदी बोले कि अभी हाल में जब मैं काशी में था तब मैंने कहा था कि काशी का विकास पूरे देश के लिए विकास का एक रोडमैप बन सकता है. हमारे देश में ज़्यादातर शहर पारंपरिक शहर ही हैं, पारंपरिक तरीके से ही विकसित हुई है. आधुनिकीकरण के इस दौर में हमारे इन शहरों की प्राचीनता भी उतनी ही अहमियत है.
काशी के गंगा घाट पर दुनियाभर के पर्यटक आते हैं. काशी की अर्थव्यवस्था को चलाने में माता गंगा को बहुत बड़ा योगदान है. हम सभी को अपने शहरों की नदी के प्रति एक संवेदनशील अप्रोच अपनानी होगी.
आपको तय करना चाहिए कि मेरे शहर की हर गली में हर बल्ब एलईडी हो. इससे नगर पालिका, महानगर पालिका के बिजली का बिल काफी कम हो जाएगा और रोशनी भी अच्छी मिलेगी. उस प्रकार से अपने शहर के हर घर में भी एलईडी बल्ब उपलब्ध हो, इससे मध्यम वर्ग के घरों में बिजली का बिल कम होगा.
कर्नाटक विधानसभा में रेप पर विवादित टिप्पणी करने के बाद रमेश कुमार ने अब इसपर माफी मांगने से भी इनकार किया. कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमारविधानसभा में कहा है कि जब बलात्कार को रोका नहीं जा सकता तो लेटिए और मजे लीजिए.
#WATCH | Bengaluru: Karnataka Congress MLA Ramesh Kumar evades reporters' questions on if he will apologise for his 'rape' remark made in the state Assembly, yesterday. pic.twitter.com/kUS1IVnIUx
— ANI (@ANI) December 17, 2021
यूपी के सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक दिल्ली में 7, LKM पर चल रही है. प्रधानमंत्री ने इससे पहले पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों के सांसदों के साथ बैठक की थी. बैठक में बीजेपी के यूपी से आने वाले लोकसभा के ज़्यादातर वो सांसद हैं जिनकी अभी तक यूपी चुनाव में कोई ज़िम्मेदारी नहीं मिली है और जो दिल्ली में मौजूद है. इसके साथ ही आज जिन सांसदों को बुलाया है उनकी उम्र 50-55 साल से ऊपर है. (इनपुट - हिमांशु)
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,447 नए मामले आए, 7,886 रिकवरी हुईं और 391 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
कुल मामले: 3,47,26,049
सक्रिय मामले: 86,415
कुल रिकवरी: 3,41,62,765
कुल मौतें: 4,76,869
कुल वैक्सीनेशन: 1,35,99,96,267
विधानसभा चुनाव से पहले आज पीएम मोदी अहम मीटिंग में हिस्सा लेंगे. इसमें वह बीजेपी पार्टी के यूपी-उत्तराखंड के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से मिलेंगे. ये लोग सुबह 9.30 बजे नाश्ते पर मिलेंगे. इस बैठक में जेपी नड्डा, प्रह्लाद जोशी भी शामिल होंगे.