खबरों के नजरिए से मंगलवार का दिन खास है. आज की बड़ी खबर की बात करें तो मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने पद छोड़ दिया है. उन्होंने 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शिक्षा जगत में वापस लौटने का फैसला किया है. इनका कार्यकाल 7 दिसंबर को पूरा हो रहा है. ऐसे में नए आर्थिक सलाहकार की तलाश हो रही है. इस बार इस पद की दौड़ में तीन महिलाएं भी हैं.
टी-20 वर्ल्डकप खत्म होने के बाद भारतीय टीम का नया सफर शुरू हो रहा है. नए कोच राहुल द्रविड़ और नए टी-20 कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम नया अध्याय शुरू करने जा रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान रोहित शर्मा ने पूर्व टी-20 कप्तान विराट कोहली के रोल पर बात की.
Indian Railways: जनरल डिब्बों को लेकर रेलवे ने किया बड़ा फैसला, अब मिलेंगी ये सुविधाएं
रेल मंत्रालय लंबी दूरी वाली यात्रा आसान बनाने के लिए जनरल कोच को वातानुकूलित यान में बदलने जा रहा है. ये नए इकोनॉमी एसी कोच नई पटरियों पर आधुनिक तकनीक से कदमताल करते हुए 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भाग सकते हैं. अब यही रफ्तार और एसी की सुविधा सेकेंड क्लास जनरल कोच में भी मिलेगी.
मुख्य आर्थिक सलाहकार की दौड़ में ये 3 महिलाएं भी, 7 दिसंबर को पद छोड़ देंगे सुब्रमण्यम!
मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) की तलाश जोर-शोर से चल रही है. क्योंकि मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने पद छोड़ दिया है. उन्होंने 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शिक्षा जगत में वापस लौटने का फैसला किया है. इनका कार्यकाल 7 दिसंबर को पूरा हो रहा है.
सुकेश चंद्रशेखर केसः दिल्ली पुलिस के रडार पर हैं बॉलीवुड की 5 हस्तियां, जल्द होगी पूछताछ
200 करोड़ की ठगी के मामले में सुकेश और लीना से पूछताछ के बाद और उनके नंबरों की सीडीआर खंगालने पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को अहम सुराग हाथ लगे हैं. पता चला है कि जेल में बंद सुकेश कुछ बॉलीवुड हस्तियों के संपर्क में था.
अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा को लेकर किया आगाह, गिनाए खतरे
अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमेरिका ने दोनों देशों के लिए लेवल टू और लेवल थ्री ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों को आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा के चलते पाकिस्तान की यात्रा करने पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है. इसके अलावा भारत की यात्रा करने वाले अमेरिकी लोगों को कहा गया है कि अपराध और आतंकवाद के चलते सावधानी बरतनी चाहिए.