scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 मार्च 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. बीजेपी की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत का विदेश में अपमान करने पर माफी मांगनी चाहिए. इससे पहले राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार को घेरा था. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को झटका लगा है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि दो दिन में इमरान को गिरफ्तार किया जाए.

Advertisement
X
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद

भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. बीजेपी की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत का विदेश में अपमान करने पर माफी मांगनी चाहिए. इससे पहले राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार को घेरा था. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को झटका लगा है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि दो दिन में इमरान को गिरफ्तार किया जाए. इमरान ने यहां गैर जमानती वारंट रद्द करवाने के लिए याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया. जानिए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1) 'राहुल गांधी ने देश के अपमान पर नहीं मांगी माफी, उनको एक्सपोज करेंगे', BJP का पलटवार

भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. बीजेपी की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत का विदेश में अपमान करने पर माफी मांगनी चाहिए. इससे पहले राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार को घेरा था.

2) आर्मी हेलिकॉप्टर के दोनों पायलटों की मौत, अरुणाचल प्रदेश के मंडला हिल्स पर क्रैश हुआ था 'चीता'

आर्मी के हेलिकॉप्टर 'चीता' ने गुरुवार सुबह लगभग 09:15 बजे इस हेलिकॉप्टर ने अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास से ऑपरेशनल उड़ान भरी थी. इसके कुछ देर बाद ही हेलिकॉप्टर का एटीसी से संपर्क टूट गया औऱ बाद में ये बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलटों के लिए आर्मी ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें दोनों पायलटों के शव मिले हैं.

Advertisement

3) 'उस सरकार को कैसे बहाल करें जिसने विश्वास मत का सामना तक नहीं किया', उद्धव गुट से SC का सवाल

शिवसेना बनाम शिवसेना वाले मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई है. सुनवाई के दौरान अदालत ने उद्धव गुट से दो टूक सवाल किया है कि उनकी तरफ से बिना विश्वास मत का सामना करे इस्तीफा दे दिया गया, ऐसे में उस सरकार को कैसे कोई बहाल कर सकता है.

4) ड्रोन पर फाइटर जेट के हमले का Video जारी, पहले आसमान में टक्कर... अब समंदर में क्यों भिड़े अमेरिका-रूस?

रूस के Su-27 ने अमेरिकी ड्रोन पर पहले फ्यूल डंप किया. फिर उसके रोटर को डैमेज किया. आसमान में हुई इस टक्कर के बाद अब काला सागर की तलहटी को लेकर भिड़े पड़े हैं अमेरिका और रूस. वजह ये है कि जो ड्रोन समुद्र में डूबा है, उसमें कई खुफिया जानकारी हो सकती हैं. इसलिए दोनों देश जूझ रहे हैं.

5) इमरान खान को झटका, इस्लामाबाद कोर्ट में याचिका खारिज, 18 मार्च तक गिरफ्तारी का दिया आदेश

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को झटका लगा है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि दो दिन में इमरान को गिरफ्तार किया जाए. इमरान ने यहां गैर जमानती वारंट रद्द करवाने के लिए याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement