आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 16 दिसंबर 2023 की खबरें और समाचार: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक के मामले में दिल्ली पुलिस ने अदालत में अपनी रिमांड याचिका में कहा कि संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना के पीछे ललित झा और उसके साथी सरकार से अपनी मांगें पूरी करवाना चाहते थे. साथ ही वह देश में अराजकता पैदा करना चाहते थे. मुंबई से सटे ठाणे इलाके में सामने आई है जहां पैसे और पावर के नशे में चूर महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) के एमडी के बेटे अश्वजित गायकवाड़ ने अपनी ही प्रेमिका को कार से कुचलकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की. पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें...
1. अराजकता फैलाना चाहते थे आरोपी, विदेशी फंडिंग का भी कनेक्शन... संसद कांड में पुलिस ने किए बड़े खुलासे
संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक के मामले में अबतक 6 आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं. इस घटना के मास्टरमाइंड ललित झा को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने अदालत में अपनी रिमांड याचिका में कहा कि संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना के पीछे ललित झा और उसके साथी सरकार से अपनी मांगें पूरी करवाना चाहते थे. साथ ही वह देश में अराजकता पैदा करना चाहते थे. साथ ही अदालत को बताया कि पुलिस इस घटना के पीछे आरोपियों के वास्तविक मकसद और इसमें किसी अन्य दुश्मन देश के साथ-साथ आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध के एंगल से भी जांच कर रही है.
2. बड़े अधिकारी के लाडले की करतूत, दोस्तों संग मिल गर्लफ्रेंड को पीटा... SUV से कुचलने की कोशिश
जब पैसा और सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोलने लगता है तब आदमी के अंदर का जानवर किसी भी हद तक जा सकता है. ऐसी ही एक वारदात मुंबई से सटे ठाणे इलाके में सामने आई है जहां पैसे और पावर के नशे में चूर महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) के एमडी के बेटे अश्वजित गायकवाड़ ने अपनी ही प्रेमिका को कार से कुचलकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की. युवती प्रिया सिंह को इन्फिनिटी मेडीसर्ज सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट और जख्म के निशान हैं.
3. 'मी लॉर्ड! इतना रहम कर दीजिए...' सिर पकड़कर बाहुबली मुख्तार अंसारी ने जब कोर्ट में लगाई गुहार
यूपी के बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को वाराणसी की एक कोर्ट ने 1997 के एक धमकी देने के मामले में उन्हें सजा सुनाई जिसके बाद वो टूट गए और जज से गुहार लगाने लगे. सजा सुनते ही मुख्तार अंसारी दोनों हाथों से माथे को पकड़कर सिर झुकाकर बैठ गए और जज से गुहार लगाने लगे, 'मी लार्ड इतना रहम कर दीजिये कि मेरी सभी सजाएं एक साथ चले'. इस पर जज ने मुख्तार की दलील को स्वीकार कर लिया और एक साथ सभी सजाएं चलने का ऐलान किया. इस बात की पुष्टि बांदा जेल प्रशासन ने की है.
4. 'निखिल गुप्ता मामले में सही जांच नहीं हुई तो रिश्ते...', US में बोले भारतवंशी सांसद
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश रचने का मामला अमेरिका में तूल पकड़ता जा रहा है. बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने शुक्रवार को 5 भारतीय-अमेरिकी सांसदों को निखिल गुप्ता के अभियोग के बारे में जानकारी दी. दरअसल, भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर अमेरिका की धरती पर पन्नू की हत्या की कथित साजिश रचने का आरोप है. इस मामले में भारतीय मूल के अमेरिकी सांसदों ने एक संयुक्त बयान जारी किया है.
5. गाजा युद्ध में इजरायली सैनिकों से हुई बड़ी गलती, खतरा समझ अपने ही 3 नागरिकों को मारी गोली
गाजा में जारी युद्ध के बीच इजरायली रक्षा बलों से बड़ी गलती हो गई. टाइम्स ऑफ इजरायल ने आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हागारी के हवाले से बताया कि इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने 7 अक्टूबर के हमले के बाद हमास द्वारा बंधक बनाए गए अपने ही तीन नागरिकों को खतरा समझकर उन पर गोलीबारी कर दी. इस घटना में तीनों नागरिकों की मौत हो गई. डेनियल हगारी ने कहा कि आईडीएफ इस दुखद घटना की जिम्मेदारी लेता है.