आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 15 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा. एकतरफ जहां देश भर में एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चिंता बनी हुई है. वहीं इसी बीच महाराष्ट्र में नए ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. इसी के साथ राज्य में नए वैरिएंट के 28 केस हो गए हैं. उधर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी लखीमपुर हिंसा को लेकर बेटे आशीष मिश्रा पर लगे केस के सवालों पर पत्रकारों पर बौखला उठे. इसके अलावा, विराट कोहली ने तमाम अटकलों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी राय रखी. इन्हीं ख़बरों के साथ जानिए बुधवार शाम की 5 बड़ी ख़बरें...
गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने पत्रकारों को दी गाली- 'दिमाग खराब है, सा##... शर्म नहीं आती', दिल्ली तलब
लखीमपुर हिंसा मामले में बेटे आशीष मिश्रा मोनू पर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट लगने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने अपना आपा खो दिया. तिकुनिया हिंसा मामले में बेटे आशीष मिश्रा को फंसते देख पत्रकारों के सवाल पर बौखलाए अजय मिश्रा टेनी ने मीडियाकर्मियों पर गुस्सा निकालते हुए उन्हें अपशब्द बोल दिए. इस बीच अजय मिश्रा को दिल्ली तलब कर लिया गया है.
कप्तानी पर घमासान, कोहली के दावे पर बोला BCCI- सितंबर में हुई थी बात, T-20 कप्तानी छोड़ने से रोका था
भारतीय क्रिकेट में इस वक्त भूचाल आया हुआ है. वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विराट कोहली ने बयान दिया कि वह वनडे कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे, साथ ही टी-20 कप्तानी को लेकर भी विराट ने बयान दिया. कोहली के बयान पर मचे घमासान पर अब BCCI का जवाब आया है.
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का एक और नया केस, दुबई से लौटा था 65 साल का बुजुर्ग
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. देश में अब तक ओमिक्रॉन के 64 केस आ चुके हैं. सबसे ज्यादा 28 केस महाराष्ट्र में आए हैं. नोएडा में विदेश से लौटे 5 यात्री संक्रमित मिले हैं, जिनके सैंपल भेजे गए हैं. ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मुंबई में आज से पहली से 7वीं क्लास के स्कूल खोल दिए गए हैं. वहीं, ब्रिटेन में ओमिक्रॉन अब डराने लगा है. वहां इस वैरिएंट से पहली मौत हो चुकी है.
पंजाब में नई हलचल! सिद्धू ने हरभजन सिंह के साथ शेयर की फोटो, कांग्रेस में जाने के लगने लगे कयास
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ' ये तस्वीर संभावनाओं से भरी हुई है.' कुछ दिनों पहले हरभजन सिंह ने बीजेपी में शामिल होने की ख़बरों को "फेक न्यूज" कहकर एक ट्वीट के साथ खारिज कर दिया था.
भाजपा के राष्ट्र अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव पर निशाना साधा. नड्डा ने कहा, अखिलेश यादव पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. क्योंकि आज के दिन मैं क्या कहूं, मैं यहां राम लला के दर्शन करने आया हूं. यह वही अयोध्या है, जहां उनकी सरकार में गोलियां चलाई गई थीं. यह भी देखें:-