आज 15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. ध्वजारोहण के बाद लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के इतने दशकों के बाद पूरे विश्व का भारत की तरफ देखने का नजरिया बदल चुका है. मैंने महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने के लिए खुद को समर्पित किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. मैं पहला व्यक्ति था, जिसे लाल किले से देशवासियों के गौरवगान करने का मौका मिला था. इस मौके पर पीएम मोदी ने अपनी पीड़ा भी जाहिर की. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे अंदर एक ऐसी विकृति आई है कि हम नारी का अपमान करते हैं. क्या हम स्वभाव से, संस्कार से रोजमर्रा की जिंदगी में नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
विकसित भारत के लिए 25 साल का ब्लू प्रिंट और 5 प्रण... समझिए पीएम मोदी के हर प्रण का मतलब
आज 15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी की वर्षगांठ मनाई जा रही है. ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के इतने दशकों के बाद पूरे विश्व का भारत की तरफ देखने का नजरिया बदल चुका है. समस्याओं का समाधान भारत की धरती पर दुनिया खोजने लगी है. विश्व का ये बदलाव, विश्व की सोच में ये परिवर्तन 75 साल की हमारी यात्रा का परिणाम है.
Independence Day: मैंने गांधी का सपना पूरा करने के लिए खुद को समर्पित किया, पढ़ें लाल किले की प्राचीर से PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी का आखिरी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का सपना था, मैंने अपने महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने के लिए खुद को समर्पित किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. मैं पहला व्यक्ति था, जिसे लाल किले से देशवासियों के गौरवगान करने का मौका मिला था. जितना आपसे सीखा है, आपको जान पाया हूं. आपके सुख-दुख को जान पाया हूं. उसे लेकर मैंने पूरा कालखंड उन लोगों के लिए खपाया है.
लाल किले की प्राचीर से PM मोदी ने बताई अपनी सबसे बड़ी पीड़ा, कहा- नारी का अपमान बंद हो
Independence Day 2022: देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने अपनी पीड़ा भी जाहिर की. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे अंदर एक ऐसी विकृति आई है कि हम नारी का अपमान करते हैं. क्या हम स्वभाव से, संस्कार से रोजमर्रा की जिंदगी में नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं. नारी का गौरव राष्ट्र के सपने पूरे करने में बहुत बड़ी पूंजी बनने वाला है.
Independence Day 2022: लाल किले की प्राचीर से PM मोदी ने गांधी, बोस, अंबेडकर और सावरकर समेत इन वीर सपूतों को किया याद
पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो. आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष (महामत्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भीम राव अंबेडकर, वीर सावरकर) को हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है.
Rajasthan: 40 घंटे बाद हुआ दलित छात्र का अंतिम संस्कार, गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव