scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें, 15 अप्रैल 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज एक तरफ दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल में भी इस वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है. जानिए शुक्रवार शाम की पांच खबरें-

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अस्पताल को अलर्ट पर कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ टाटा IPL में कोरोना का पहला मामला सामने आ चुका है. शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें जानिए-

1. कोरोना मामले बढ़ते ही एक्शन में दिल्ली सरकार, अलर्ट पर अस्पताल,  लोगों को फ्री में बूस्टर डोज 

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख केजरीवाल सरकार ने इससे निपटने के लिए अपनी तैयारी कर ली है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना पर हम नजर रखे हुए हैं. अस्पतालों में एडमिशन नहीं बढ़ रहा है. इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अभी किसी भी तरह की चिंता करने की बात नहीं है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार पूरी तैयार है.

2. IPL 2022: आईपीएल के बायो-बबल में कोरोना की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पॉजिटिव 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन पर कोविड-19 का साया मंडराने लगा है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट  कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है. आइपीएल की ओर से जारी मीडिया विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है. फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम फरहार्ट पर निगरानी कर रही है.

Advertisement

3. J-K: बारामूला में आतंकियों ने BJP के सरपंच की गोली मारकर हत्या की

जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने एक बार फिर सरपंच को निशाना बनाया है. शाम के समय आतंकियों ने मनजूर अहमद नाम के सरपंच को गोली मार दी है. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. अब ये कोई पहला मामला नहीं है जहां पर दहशतगर्दों ने सरपंचो ंको अपनी गोली का निशाना बनाया हो. 

4. Ukraine Crisis: रूस ने मोस्कवा की तबाही का लिया बदला, नेप्च्यून मिसाइल बनाने वाले संयंत्र को उड़ाया

रूस और यूक्रेन के बीच में भीषण युद्ध जारी है. युद्ध में बड़ा नाटकीय मोड़ तब आया जब यूक्रेन की तरफ से रूस का युद्धपोत Moskva तबाह कर दिया गया. अब रूस की तरफ से जवाबी कार्रवाई कर दी गई है. बताया गया है कि रूसी सेना ने कीव में ताबड़तोड़ मिसाइल हमला किया है. नेप्च्यून मिसाइल बनाने वाले संयंत्र को भी उड़ा दिया गया है.

5. Elon Musk Vs Twitter: पराग अग्रवाल कर्मचारियों से बोले- घबराने का नहीं, खेल अभी बाकी है!

दुनिया के सबसे रईस इंसान एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों अपने Tweet के बजाय Twitter के संभावित टेक ओवर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. मस्क ने हाल ही में Twitter की 9.1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद 100 फीसदी शेयर खरीदने का ऑफर दिया है. इस ऑफर को होस्टाइल टेकओवर (Hostile Takeover) के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. इन सब घटनाक्रमों का असर Twitter के कर्मचारियों के ऊपर पड़ रहा है. इन सब के बीच सोशल मीडिया कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agrawal) ने कर्मचारियों को आश्वस्त करने का प्रयास किया है और उनसे कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement