आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 14 फरवरी 2022 की खबरें और समाचार: आज शाम तक तीन राज्यों यूपी, उत्तराखंड और गोवा का विधानसभा चुनाव का मतदान चर्चा में रहा. उधर, हिजाब विवाद को लेकर भी सियासी गर्मागर्मी बनी रही. साथ ही राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने पंजाब में चुनावी प्रचार को धार दी. पढ़िए, सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
गोवा में 5 बजे तक 75.29% वोटिंग, CM प्रमोद सावंत ने किया जीत का दावा
गोवा में आज 40 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. चुनाव में 301 कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बता दें कि प्रदेश के 11 लाख से ज्यादा वोटर आज इन उम्मीदवारों की किस्मत लिख देंगे.
UP Phase two voting: दूसरे चरण की वोटिंग जारी, नेताओं के परिवार के सामने विरासत बचाने की चुनौती
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP election 2022) के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को मतदान हो रहे हैं. दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. इस चरण में कई दिग्गज नेताओं के बेटे-बेटियां भी चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में किसी के सामने अपने दादा की विरासत बचाने की चुनौती है तो किसी के सामने अपने पिता की राजनीतिक साख को बरकरार रखने की चिंता है.
बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, लगाया पैसे और शराब बांटने का आरोप
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. मतदान प्रक्रिया के बीच उत्तराखंड कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पार्टी के नेताओं ने रविवार रात आम जनता के बीच पैसे और शराब बांटी है.
मुस्लिम देशों के संगठन OIC ने हिजाब विवाद को लेकर दी तीखी प्रतिक्रिया
OIC ने भारत के कर्नाटक में हालिया हिजाब विवाद को लेकर चिंता जताई है. मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ ऑनलाइन हिंसा और धर्म संसद के मुद्दे पर भी ओआईसी ने भारत सरकार मुसलमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.
'देवी के दर्शन करना चाहता था, पंजाब प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए', जालंधर की रैली में बोले PM मोदी
पंजाब की चुनावी जंग में अब सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सीमावर्ती सिख बहुल राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी इस बार शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन किए बगैर चुनाव मैदान में है. पंजाब में अपने लिए सियासी जमीन की तलाश कर रही बीजेपी ने अब अपने 'ट्रंप कार्ड' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है.