scorecardresearch
 

Uttarakhand Election: बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, लगाया पैसे और शराब बांटने का आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है. हरीश रावत का कहना है कि बीजेपी उम्मीदवारों ने आम जनता के बीच पैसे और शराब बांटे हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता हरीश रावत (File Pic)
कांग्रेस नेता हरीश रावत (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 70 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहे हैं
  • स्थानीय पुलिस और चुनाव आयोग भी पैसे बांटने में शामिलः रावत

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों (Uttarakhand Assembly Election 2022) पर आज मतदान हो रहा है. मतदान प्रक्रिया के बीच उत्तराखंड कांग्रेस ने चुनाव आयोग में बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. चुनाव आयोग (Election Commission) में शिकायत दर्ज करवाते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पार्टी के नेताओं ने रविवार रात आम जनता के बीच पैसे और शराब बांटी है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा, चुनाव बहुत अच्छा लग रहा है बहुत उत्साह का माहौल है, लेकिन कल (13 फरवरी) रात बीजेपी ने पाप करने की कोशिश की. बीजेपी नेताओं ने आम जनता के बीच पैसे और शराब बांटी है. इस बारे में हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है. रावत ने कहा, हमें खबर मिली थी कि 100 करोड़ रुपये दिल्ली से उत्तराखंड की विभिन्न जगहों पर भेजे गए हैं. इसके बाद हमने छानबीन की तो देखा कि बीजेपी के विधायक और उम्मीदवार लोगों में पैसे बांट रहे हैं. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस टीम को लीड कर रहे थे.

चुनाव आयोग और स्थानीय पुलिस भी शामिल

हरीश रावत ने आम जनता के बीच पैसे और शराब बांटने की प्रकिया में स्थानीय पुलिस और चुनाव आयोग के भी शामिल होने का आरोप लगाया. हरीश रावत ने कहा, बीजेपी के पास इसका जवाब नहीं है. अगर चुनाव आयोग सख्ती से इस पर कार्रवाई करेगा तो बीजेपी के 1 दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों अयोग्य करार दे दिए जाएंगे.

Advertisement

आप को करनी होगी 10 साल और मेहनत

पहली बार उत्तराखंड के रण में उतरी आम आमदी पार्टी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हरीश रावत ने कहा कि यहां आप का कोई फैक्टर ही नहीं है. अगर आम आमदी पार्टी उत्तराखंड में अपना अस्तित्व बनाना चाहती है तो उसे 10 तक और मेहनत करनी पड़ेगी.

कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहे हैं. इस बार चुनावों में राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक, कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कर्नल अजय कोठियाल, सतपाल महाराज, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, किशोर उपाध्याय, धन सिंह रावत, बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल, यतीश्वरानंद, अरविंद पांडे, रेखा आर्य, प्रेमचंद अग्रवाल, गोविंद सिंह कुंजवाल की किस्मत दांव पर लगी हुई है.

 

Advertisement
Advertisement