राजधानी दिल्ली के 6 स्कूलों को फिर से बम की धमकी का कॉल आया है. इन स्कूलों में ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित डीपीएस, सलवान स्कूल और कैंब्रिज स्कूल शामिल हैं. संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. संसद के लिए अगले दो दिन काफी अहम होने वाले हैं. क्योंकि 13 और 14 दिसंबर को संविधान पर चर्चा होनी है.डी गुकेश के चेस वर्ल्ड चैम्पियन बनने में साउथ अफ्रीका के पैडी अप्टन का कनेक्शन सामने आया है. यह वही अप्टन हैं, जो एक विख्यात मेंटल एंड कंडीशनिंग कोच हैं.AI इंजीनियर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद से जौनपुर में उनकी सास देर रात घर में ताला लगाकर निकलते दिखे थे. अब वे जिस होटल में जाकर कुछ देर रुकी थी उसके मैनेजर ने बताया है कि वे आई थीं तो क्या हुआ. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
'आई थी, बैठकर रो रही थी...' बचते बचाते जहां पहुंची अतुल की सास, वहां के मैनेजर ने बताई पूरी बात
बीते दिनों बेंगलुरू में काम कर रहे 34 साल के AI इंजीनियर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या (Atul Subhash Suicide Case) ने देश को हिला कर रखा दिया है.अतुल ने खुद पर दहेज उत्पीड़न से लेकर हत्या समेत 9 मामले दर्ज करने से लेकर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, पत्नी के भाई अनुराग और पत्नी के चाचा सुशील पर लगाया है. ये लोग जौनपुर के रहने वाले हैं.
DPS, सलवान और कैंब्रिज... दिल्ली में 16 स्कूलों को मिली बम की धमकी, एक्शन में आई पुलिस
राजधानी दिल्ली के 16 स्कूलों को फिर से बम की धमकी का कॉल आया है. पहली कॉल सुबह 4:30 बजे की गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल विभाग मौके पर तुरंत पहुंचा और अपनी जांच शुरू की. फोन कॉल के अलावा ई-मेल से भी धमकी दी गई है.अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. जिन स्कूलों को यह धमकी मिली है उनमें ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित डीपीएस, सलवान स्कूल और कैंब्रिज स्कूल शामिल हैं. अभी तक की पुलिस जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
ट्रूडो से क्यों चिढ़ते हैं ट्रंप? 'पागल वामपंथी' से लेकर 'फिदेल कास्त्रो का बेटा' होने तक लगा चुके कई सनसनीखेज आरोप
कमला हैरिस को पछाड़कर डोनाल्ड ट्रंप ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीता तो सबसे ज्यादा धुकधुकी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की बढ़ी होगी. राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का पहला कार्यकाल इसका गवाह है कि उन्होंने ट्रूडो की सरकार को नाकों चने चबवा दिया थे. लेकिन इस बार ट्रंप के शपथ लेने से पहले ही ट्रूडो के साथ उनके रिश्तों में ये ठंडापन दिखने लगा है. पर ट्रंप को ट्रूडो से दिक्कत क्या है?
पहले धोनी, फिर हॉकी टीम और अब गुकेश... भारत को हर बार चैंपियन बनाता है ये विदेशी, INSIDE STORY
डोम्माराजू गुकेश (डी गुकेश) के चेस वर्ल्ड चैम्पियन बनने में साउथ अफ्रीका के पैडी अप्टन का कनेक्शन सामने आया है. यह वही अप्टन हैं, जो एक विख्यात मेंटल एंड कंडीशनिंग कोच हैं. इससे पहले भी वह 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के साथ काम कर चुके हैं. वहीं साल 2024 में पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम के साथ थे.
लोकसभा में संविधान पर चर्चा, विपक्ष की ओर से सबसे पहले प्रियंका गांधी बोलेंगी, सरकार की तरफ से राजनाथ सिंह करेंगे शुरुआत
संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. संसद के लिए अगले दो दिन काफी अहम होने वाले हैं. क्योंकि 13 और 14 दिसंबर को संविधान पर चर्चा होनी है. दोपहर 12 बजे से संविधान पर चर्चा शुरू होगी. इसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी पहली वक्ता होंगी. लोकसभा में उनका ये पहला भाषण होगा. संसद से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए बने रहें aajtak.in के साथ.