scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 अप्रैल 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 अप्रैल, 2025 की खबरें और समाचार: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद तनावपूर्ण शांति है. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद यहां अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने पूछताछ में आईएसआई और हाफिज सईद को लेकर कई राज उगले हैं. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने तस्करी करके लाया गया लगभग 6.3 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया.

Advertisement
X
मुर्शिदाबाद में फ्लैग मार्च करती पुलिस.
मुर्शिदाबाद में फ्लैग मार्च करती पुलिस.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद तनावपूर्ण शांति है. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद यहां अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है. शनिवार देर रात पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार भी मुर्शिदाबाद पहुंचे. उन्होंने राज्य के सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ शमशेरगंज थाने में मीटिंग भी की और जरूरी निर्देश दिए. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान आतंकी तहव्वुर राणा ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और हाफिज सईद को लेकर कई राज उगले हैं. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने तस्करी करके लाया गया लगभग 6.3 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया. वहीं, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके अनुसार हर अप्रवासी (immigrant), चाहे वह कानूनी रूप से वीजा पर हो (जैसे H-1B या स्टूडेंट वीज़ा), उसे अब 24 घंटे अपने कानूनी दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे. यह नियम 11 अप्रैल से लागू हो गया है. पढ़ें रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

1. मुर्शिदाबाद हिंसा: शमशेरगंज में देर रात पुलिस बूट की धमक, पूरे इलाके में चला रूट मार्च... खुद DGP ने देखा चप्पा-चप्पा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद तनावपूर्ण शांति है. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद यहां अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है. शनिवार देर रात पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार भी मुर्शिदाबाद पहुंचे. उन्होंने राज्य के सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ शमशेरगंज थाने में मीटिंग भी की और जरूरी निर्देश दिए. डीजीपी ने पूरे घटनाक्रम के बारे में भी जानकारी ली है.

2. मुंबई हमले का PAK कनेक्शन, ISI की भूमिका और हेडली की साजिश... तहव्वुर राणा से NIA ने पूछे ये 18 अहम सवाल!

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान आतंकी तहव्वुर राणा ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और हाफिज सईद को लेकर कई राज उगले हैं. इन खुलासों के बाद मोस्टवॉन्टेड आतंकवादी हाफिज सईद और लश्कर कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं. उन दोनों को पाकिस्तान ने सेफ हाउस में शिफ्ट कर दिया है.

Advertisement

3. बैंकॉक से मुंबई पहुंचा शख्स, DRI ने एयरपोर्ट पर तलाशी ली तो जूतों से निकला 6.3 करोड़ का सोना

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर बड़ी कार्रवाई हुई. यहां राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने तस्करी करके लाया गया लगभग 6.3 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया. डीआरआई अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सोने का खरीदार भी पकड़ लिया गया है, जो तस्करी के सिंडिकेट का हिस्सा था.

4. ब्रेकअप से नाराज युवक ने महिला के घर में पेट्रोल डालकर लगा दी आग, जिंदा जलाने की कोशिश, तीन की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के बलदेवगढ़ में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने रिश्ता टूटने की खीझ में एक महिला के घर में आग लगा दी. इससे महिला समेत उसका 14 वर्षीय बेटा और एक रिश्तेदार झुलस गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है.

5. H-1B वीजा हो या ग्रीन कार्ड, फिर भी 24x7 साथ रखने होंगे ये कागजात... अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके अनुसार हर अप्रवासी (immigrant), चाहे वह कानूनी रूप से वीजा पर हो (जैसे H-1B या स्टूडेंट वीज़ा), उसे अब 24 घंटे अपने कानूनी दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे. यह नियम 11 अप्रैल से लागू हो गया है. यह नियम ट्रंप के एक आदेश ‘Protecting the American People Against Invasion’ के तहत लागू किया गया है, जिसका मकसद अमेरिका में अवैध अप्रवासियों पर सख्ती करना है. अमेरिकी कोर्ट ने सरकार को इस विवादास्पद नियम को लागू करने की अनुमति दे दी है. इस नियम के तहत अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों को सरकार के पास पंजीकरण कराना होगा और दस्तावेज साथ रखने होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement