scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 मई 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 मई 2023 की खबरें और समाचार: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विधायकों के अयोग्यता के मामले में अब सबकी नजर स्पीकर के फैसले पर टिक गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आज हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा. मस्क के इस्तीफे के बाद जल्द ही Twitter को नया सीईओ मिलने जा रहा है.

Advertisement
X
12 मई की ताजा और अहम खबरें
12 मई की ताजा और अहम खबरें

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में स्पीकर राहुल नार्वेकर की भूमिका और अहम हो गई है. स्पीकर नार्वेकर अब 16 विधायकों के अयोग्यता के मामले में क्या फैसला लेते हैं, सबकी नजर इस पर टिकी हुई है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा हो गए हैं. आज इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. मध्य प्रदेश में 30 हजार रुपये की मासिक वेतन वाली प्रभारी सहायक इंजीनियर (संविदा) पर छापेमारी के दौरान अकूत संपत्ति मिली है.  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने पद छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा है कि ट्विटर के लिए नए सीईओ का चुनाव किया जाएगा. पढ़ें शुक्रवार  सुबह की 5 बड़ी खबरें.

स्पीकर नार्वेकर के हाथ में 16 विधायकों की किस्मत! उद्धव या शिंदे... किसके हक में होगा फैसला?

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने गुरुवार को शिंदे बनाम ठाकरे के मामले में अहम फैसला सुनाया और माना कि यदि उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देते तो उन्हें राहत मिल सकती थी. उम्मीद के मुताबिक, संविधान पीठ ने अब महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर से 16 शिवसेना विधायकों के भाग्य का फैसला करने के लिए कहा है, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल हैं. यानि स्पीकर अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के पाले में गेंद आ गई है और अब वह तय करेंगे कि इन विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए भारतीय संविधान की 10 वीं अनुसूची के अनुसार अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए या नहीं. 


PAK: इमरान खान को 'सुप्रीम' राहत, जजों से सरकार खफा, आज HC में सुनवाई... पढ़ें रिहाई की पूरी कहानी

Advertisement

 पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. गुरुवार को कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार देते हुए रिहा कर दिया. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह नियम बनाते हुए कहा कि अदालत परिसर से इस तरह किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. इमरान खान रातभर पुलिस लाइंस के गेस्ट हाउस में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में रहेंगे और घर नहीं जा सकेंगे. आज शुक्रवार सुबह 11 बजे इमरान खान की हाई कोर्ट में पेशी होगी और इसके बाद ही वह घर जा सकेंगे. उन्हें सिर्फ 10 लोगों से मिलने की इजाजत मिली है. 

30 लाख का सिर्फ एक टीवी, 50 विदेशी कुत्ते, Thar समेत 10 लग्जरी कारें..., 30 हजार सैलरी वाली इंजीनियर के ठाठ
 
मध्य प्रदेश में गुरुवार को मारे गए लोकायुक्त पुलिस के छापे से हर कोई भौचक्का है. इस कार्रवाई में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी सहायक इंजीनियर (संविदा) हेमा मीणा के बिलखिरिया स्थित घर से बेशुमार संपत्ति मिली है. 30 हजार रुपए वेतन पाने वाली हेमा की दौलत का अंदाजा सिर्फ एक बात से लगाया  कि उसके घर से मिले सिर्फ एक टीवी सेट की कीमत ही 30 लाख रुपये है.    

ट्विटर CEO का पद छोड़ेंगे Elon Musk, महिला के हाथ में होगी कंपनी की कमान
 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि ट्विटर के लिए नए सीईओ का चुनाव कर लिया गया है, जो जल्द ही पद संभालेंगी. मस्क ने अभी तक नए सीईओ के नाम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन यह संकेत दिया है कि वह एक महिला है. 

Advertisement

हिंदू लड़की ने नमाज पढ़ने के लिए कोर्ट से मांगी सुरक्षा, फिर जज के सवाल पर दिया ये जवाब
 
उत्तराखंड हाई कोर्ट में एक हिंदू लड़की ने याचिका दाखिल की है. इसमें उसने कलियर शरीफ में नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी है. उसने बताया कि उसका नमाज पढ़ने का मन करता है और वो अपने सहकर्मी के साथ कलियर शरीफ में नमाज पढ़ना चाहती है. मगर, कुछ संगठन उसका विरोध करते हैं.  कोर्ट ने लड़की को सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. मामले में अगली सुनवाई 22 मई को होगी. 


,  

Advertisement
Advertisement