scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 फरवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 फरवरी, 2025 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र के पुणे में गुलियन-बेरी सिंड्रोम (GBS) मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पुणे इलाके में गुलियन-बेरी सिंड्रोम के संदिग्ध और पुष्ट मामलों की तादाद 197 तक पहुंच गई है.

Advertisement
X
ताज़ा ख़बरें
ताज़ा ख़बरें

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में गुलियन-बेरी सिंड्रोम (GBS) मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पुणे इलाके में गुलियन-बेरी सिंड्रोम के संदिग्ध और पुष्ट मामलों की तादाद 197 तक पहुंच गई है. वहीं, Google के CEO सुंदर पिचाई ने AI समिट से इतर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि एआई भारत में कई बेहतरीन मौके लेकर आएगा. हम भारत के साथ मिलकर देश में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन लेकर आएंगे. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1- पुणे: नहीं थम रहा गुलियन बेरी सिंड्रोम का कहर, अब तक 197 मामले, 20 मरीज वेंटिलेटर पर, 50 ICU में

गुलियन बेरी सिंड्रोम एक रेयर न्यूरोलॉजिकल बीमारी है. आम तौर पर इसके मामले नहीं देखे जाते. डॉक्टर्स के मुताबिक, इसमें पेरीफेरल नर्व्स डैमेज हो जाती हैं. इस वजह से हाथों और पैरों में कमजोरी आने लगती है.

2- AI पर CEOs से चर्चा... पेरिस में सुंदर पिचाई के अलावा स्केल AI के सीईओ ने PM मोदी से की मुलाकात

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने एआई समिट से इतर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि एआई भारत में कई बेहतरीन मौके लेकर आएगा. हम भारत के साथ मिलकर देश में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन लेकर आएंगे.

3- नायब तहसीलदार को डिमोशन कर बना दिया पटवारी, फर्जी राशन कार्ड बनाने पर एक्शन

Advertisement

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में पद पर रहते हुए शक्तियों का दुरुपयोग करने पर एक नायब तहसीलदार का डिमोशन कर दिया गया और पटवारी बना दिया गया है. यह कार्रवाई मध्य प्रदेश शासन के आदेश पर की गई है.

4- अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बेटे विवेक के बर्थडे में शामिल हुए PM मोदी, जेडी और उषा चिलुकुरी ने अमूल्य गिफ्ट के लिए कहा थैंक्स

पीएम मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस के बेटे के बर्थडे में शामिल हुए और उन्होंने वेंस के दोनों बेटों को गिफ्ट भी दिया. इसके बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ करते हुए उन्हें दयालु बताया और कहा कि मैं इस अद्भुत बातचीत के लिए उनका आभारी हूं.

5- CPI ने जारी की दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों की लिस्ट, जानें भारत की रैंकिंग

CPI की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 के लिए भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (सीपीआई) में भारत 180 देशों में से 96वें स्थान पर है. हालांकि, 2023 के मुकाबले इंडेक्स में भारत का एक की गिरावट आई है. जिसकी वजह से भारत की रैंकिंग 3 का अंतर आ गया है. भारत को 100 में से 38 नंबर मिले हैं. जबकि 2023 में यह 39 और 2022 में 40 था. 2023 में भारत की रैंक 93 थी.

 
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement