scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 नवंबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. आज यहां चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस बीच जमात को लेकर केरल के सीएम पिनराई विजयन कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से भिड़ गए हैं. वहीं, भारतीय सेना ने भी इजरायल जैसी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी/पिनाराई विजयन (File Photo)
प्रियंका गांधी/पिनाराई विजयन (File Photo)

वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. आज यहां चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस बीच जमात को लेकर केरल के सीएम पिनराई विजयन कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से भिड़ गए हैं. वहीं, भारतीय सेना ने भी इजरायल जैसी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. जमात को लेकर प्रियंका गांधी से क्यों भिड़ गए CM पिनराई विजयन?

वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. यहां सोमवार शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी सांसद रह चुके हैं. इस बार उन्होंने वायनाड और रायबरेली से जीत हासिल की थी. बाद में राहुल ने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया. अब इस सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार चुनाव मैदान में हैं.

2. इंडियन आर्मी का ब्लैक हॉर्नेट नैनो ड्रोन, जो आतंकियों को बिल में खोज निकालेगा!

भारतीय सेना ने भी इजरायल जैसी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. 'आज तक' ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की इकाइयों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथेली के आकार के ड्रोन 'ब्लैक हॉर्नेट' का जायजा लिया. इस ड्रोन से सेना को काफी मदद मिलेगी.

Advertisement

3. राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही ट्रंप ने पुतिन को लगाया कॉल, यूक्रेन पर हुई बात

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद 7 नवंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक इस मामले से परिचित कई लोगों ने इसकी पुष्टि की है. इन्हीं में से एक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ट्रंप ने अपने फ्लोरिडा के रिसॉर्ट से ये कॉल की थी.

4. पंजाब में थम नहीं रहा पराली जलाए जाने का सिलसिला, अब तक 6600 मामले दर्ज

पंजाब में रविवार को पराली जलाए जाने के रिकॉर्ड 345 मामले सामने आए हैं. पंजाब के संगरूर जिले में पराली जलाए जाने की सबसे ज्यादा घटनाएं सामने आई हैं. अब तक पूरे राज्य में इस तरह के 6600 मामले सामने आ चुके हैं. पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर के डेटा के मुताबिक, 15 सितंबर से 10 नवंबर तक पंजाब में पराली जलाए जालने की 6611 घटनाएं हुई हैं.

5. मंडरा रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, हर जगह दुनिया नष्ट करने वाले हथियार: भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास युद्ध को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. मोहन भागवत मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र की दिवंगत संघ महिला नेता डॉ. उर्मिला जामदार की स्मृति में आयोजित एक व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement