आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 जनवरी 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब सहित चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर में भूकंप से एक बार फिर धरती कांप उठी. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की स्कॉर्पियो कार गुरुवार को हादसे का शिकार हो गई. बंगाल पुलिस को कोलकाता हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. गोवा में 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ ने पुलिस पूछताछ में हैरान कर देने वाली बातें कहीं. राममंदिर उद्घाटन के दिन छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
दिल्ली-एनसीआर में कांपी धरती, देर तक महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
दिल्ली-एनसीआर, पंजाब सहित चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर में भूकंप से एक बार फिर धरती कांप उठी. भूकंप के ये झटके काफी देर तक महसूस किए. जैसे ही भूकंप आया तो लोग अपने घरों और दफ्तर से बाहर निकल आए. फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था और हिंदुकुश क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 रही.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में महबूबा मुफ्ती की कार दुर्घटनाग्रस्त
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की स्कॉर्पियो कार गुरुवार को हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जा रही थीं. इस दौरान उनके साथ कार में सुरक्षाकर्मी भी सवार थे. कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं.
बंगाल पुलिस को बड़ा झटका, कोलकाता हाई कोर्ट ने ED के खिलाफ जांच पर 31 मार्च तक लगाई रोक
बंगाल पुलिस को कोलकाता हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोलकाता हाई कोर्ट ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ बंगाल पुलिस की जांच पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है. दरअसल, ईडी ने संदशखाली केस के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस की एफआईआर के खिलाफ कोलकाता हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस याचिका में अदालत से FIR रद्द करने की मांग की गई थी.
पति जैसा दिखता था बेटा, बार-बार दिलाता उसकी याद... 'कातिल' सूचना सेठ का कुबूलनामा!
गोवा में 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ (Suchana Seth) को लेकर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में सूचना सेठ ने पुलिस पूछताछ में हैरान कर देने वाली बातें कहीं. उसने गोवा की यात्रा इसलिए की थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वेंकटरमन अपने बेटे से न मिले. इतना ही नहीं सूचना ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को बताया था कि उसका बेटा चिन्मय पति जैसा दिखता है और अलग हो चुके पति की याद दिलाता है.
राममंदिर उद्घाटन के दिन छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, शिक्षामंत्री ने की घोषणा
राममंदिर उद्घाटन के दिन छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा, अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर सभी निजी, सरकारी स्कूलों, कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी रहेगी. प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है.